बिजली आपूर्ति बाधित होने के कारण,उमस और गर्मी से चार बच्चे हुए बेहोश

ख़बर को शेयर करे

भदोही जिले के डीघ ब्लॉक के प्राथमिक विद्यालय गहरपुर में बुधवार को उमस और गर्मी से चार बच्चे बेहोश हो गए। तार टूटने से तीन दिनों से स्कूल में बिजली आपूर्ति बाधित थी। इससे शिक्षकों संग अभिभावकों में खलबली मच गई। आनन-फानन में बीएसए ने खंड शिक्षा अधिकारी को मौके पर भेजा, हालांकि बिजली विभाग की ओर से कोई नहीं पहुंचा।

 ट्रांसफार्मर से प्राथमिक विद्यालय गहरपुर तक बिजली आपूर्ति करने वाला तार तीन दिन पूर्व टूट गया। शिकायत के बाद भी उसे सही नहीं किया गया। बुधवार दोपहर में उमस और गर्मी में पढ़ते समय पांचवीं कक्षा के चार बच्चे अचानक गश्त खाकर गिर गए। यह देख मौजूद शिक्षकों में हड़कंप मच गया।

सूचना मिलने के बाद बेसिक शिक्षा अधिकारी भूपेंद्र नारायण सिंह ने खंड शिक्षा अधिकारी फरहा रईस मौके पर पहुंचकर बच्चों को अस्पताल में भर्ती कराया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद बच्चों की हालत सामान्य हो गई। घटना को लेकर अभिभावकों में बिजली विभाग के खिलाफ नाराजगी है। 


ख़बर को शेयर करे
इसे भी पढ़े   निर्माणाधीन कुएं में गिरने से घायल श्रमिक की मौत, परिजनों में कोहराम, ठेकेदार पर कार्रवाई की मांग

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *