नई दिल्ली। वर्ल्ड कप 2023 का सबसे रोमांचक और महामुकाबला भारत पाकिस्तान के बीच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा। ये मुकाबला दोपहर दो बजे से शुरु होगा लेकिन उससे पांच घंटे पहले लगभग 9 बजे से क्रिकेट फैंस ने स्टेडियम के बाहर पहुंचना शुरु कर दिया है।
वर्ल्ड कप 2023 का सबसे रोमांचक मुकाबला भारत-पाकिस्तान
अहमदाबाद में देखने को मिली लाखों की संख्या में फैंस
पांच घंटे पहले ही दर्शकों ने स्टेडियम के बाहर लगाई भीड़
क्रिकेट फैंस के बीच भारत-पाकिस्तान मैच का इतना क्रेज है कि मुकाबला दोपहर दो बजे से शुरु होना है लेकिन फैंस अपनी टीम और अपने फेवरेट खिलाड़ियों को सपोर्ट करने के लिए 5 घंटे पहले यानी 9 बजे से ही नरेंद्र मोदी स्टेडियम के बाहर पहुंच गए है। फैंस के बीच मैच को लेकर खासा उत्साह देखने को मिल रहा है।
इस में भारत करे ऊपर घरेलू मैदान पर अच्छे प्रदर्शन का दबाव होगा,वहीं पाकिस्तान पर भारत के एक लाख से भी ज्यादा दर्शकों के शोर के बीच खुद को साबित करने का दबाव होगा। इस मैच में टीम इंडिया का पलड़ा भारी होगा, क्योंकि वनडे विश्व कप में भारत पाकिस्तान को लगातार सात बार हरा चुका है। टीम इंडिया आठवीं बार जीत हासिल करने उतरेगी।
भारत : रोहित शर्मा (कप्तान), इशाैचन किशन, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, रवींद्र जड़ेजा, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज
पाकिस्तान : अब्दुल्ला शफीक, इमाम-उल-हक, बाबर आजम (कप्तान), मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), सऊद शकील, इफ्तिखार अहमद, शादाब खान, मोहम्मद नवाज, हसन अली, शाहीन अफरीदी, हारिस रऊफ