पहले दिन ‘Gadar 2’ करेगी ‘OMG 2’ से ज्यादा कमाई? एडवांस बुकिंग में बिके हज़ारों टिकट
नई दिल्ली। इस अगस्त एक के बाद एक बड़ी फिल्में रिलीज होने के लिए तैयार हैं। स्वतंत्रता दिवस से पहले 11 अगस्त को दो बड़ी हिट फिल्मों के सीक्वल रिलीज होने वाले हैं। फिल्म ‘ओएमजी 2’ और ‘गदर 2’ एक साथ सिनेमाघरों पर धमाल मचाने के लिए तैयार हैं। इस कड़ी में दोनों फिल्मों के बीच कड़ी टक्कर देखी जा सकती है। इसके लिए अब ‘गदर 2’ के लिए एडवांस्ड बुकिंग शुरू हो गई है।
बता दें कि पिछले साल भी अक्षय कुमार की ‘रक्षाबंधन’ और आमिर खान की ‘लाल सिंह चड्ढा’ एक ही दिन सिनेमाघरों पर रिलीज की गई थी। दोनों ही फिल्में बॉक्स ऑफिस पर सुपर फ्लॉप साबित हुई थीं। वहीं ‘गदर: एक प्रेम कथा’ की जबरदस्त कामयाबी के बाद अब इसके दूसरे पार्ट ‘गदर 2’ मेकर्स कोई रिस्क नहीं लेना चाहते। इसके लिए उन्होंने एडवांस बुकिंग की शुरूआत कर दी है।
गदर 2 ने बेचे 10 हजार टिकट
पिंकविला की रिपोर्ट की मानें तो एडवांस बुकिंग फिल्म को सक्सेस दिलाने का एक अच्छा रास्ता है। ‘गदर 2’ ने अब तक पीवीआर के लिए 1700 टिकट,आईनॉक्स के 1200 टिकट और सिनेपॉलिस के लिए 5200 टिकट बेचे हैं। इस तरह फिल्म ने अपनी रिलीज के 8 दिन पहले ही शानदार बुकिंग कर ली है। कहा जा रहा है कि फिल्म अपनी ओपनिंग पर 25 करोड़ रुपए तक का क्लेक्शन करेगी।
ओएमजी 2 का रहा ये हाल
अक्षय कुमार की ‘ओएमजी 2’ भी ‘गदर 2’ के साथ ही सिनेमाघरों में रिलीज होगी। फिल्म ने अब तक पीवीआर के लिए 1100 टिकट, आईनॉक्स के 550 टिकट और सिनेपॉलिस के लिए 350 टिकट बेचे हैं। इस तरह फिल्म ने गदर 2 से आधा क्लेक्शन ही किया है। बता दें कि ओएमजी 2 को लेकर काफी विवाद चल रहे थे जिसके बाद फिल्म में काफी बदलाव करते हुए इसे A सर्टीफिकेशन दिया गया है।
ये है कहानी
जहां गदर 2 भारत और पाकिस्तान की जंग की कहानी है जिसमें सनी देओल तारा सिंह के किरदार में कमबैक कर रहे हैं तो वहीं ओएमजी 2 सेक्स एजुकेशन पर बेस्ड फिल्म है जिसमें धार्मिक पहलुओं का तर्क दिया गया है।