30 हजार रुपये हेरफेर में एसआई समेत पूरी पुलिस चौकी पर गिरी गाज,दो निलंबित

30 हजार रुपये हेरफेर में एसआई समेत पूरी पुलिस चौकी पर गिरी गाज,दो निलंबित
ख़बर को शेयर करे

आजमगढ़। यूपी के आजमगढ़ जिले में एक युवती से बरामद 30 हजार रुपये हजम करने के मामले में पुलिस महकमे में बड़ी कार्रवाई हुई है। प्रकरण में पूरी पुलिस चौकी पर ही गाज गिर गई। चौकी प्रभारी (सब इंस्पेक्टर) और एक सिपाही को जहां निलंबित कर दिया गया। तो वहीं चौकी पर तैनात 15 अन्य आरक्षियों को लाइन हाजिर कर दिया गया।

गंभीरपुर थाना क्षेत्र की रहने वाली एक युवती दो जुलाई को घर से 30 हजार रुपये और मोबाइल लेकर भाग गई थी। जिसे निजामाबाद थाना अंतर्गत मक्खनपट्टी डगरा के पास ग्रामीणों ने देर रात पकड़ा। सूचना पर फरिहां चौकी प्रभारी एक आरक्षी के साथ मौके पर पहुंचे और युवती को लेकर चौकी ले आए।

पुलिस ने युवती के पास 30 हजार रुपये और मोबाइल बरामद किया। पूछताछ के बाद गंभीरपुर थाने का मामला होने पर फरिहां चौकी पुलिस ने उसे गंभीरपुर पुलिस के हवाले कर दिया। गंभीरपुर थाने पर परिजनों को बुला कर युवती को उनके हवाले कर दिया गया। युवती ने परिजनों को बताया कि वह 30 हजार रुपये भी लेकर गई थी। जिस पर उसकी मां गंभीरपुर पुलिस ने बरामद पैसा मांगने लगी।
इस पर गंभीरपुर पुलिस ने फरिहां चौकी के पास भेज दिया। फरिहां चौकी पहुंचने पर वहां भी यह बताया गया कि युवती से जो भी बरामदगी हुई वो गंभीरपुर थाने के हवाले कर दिया गया। इस पर युवती की मां ने एसपी अनुराग आर्य से गुहार लगाई। एसपी ने जांच के बाद त्वरित कार्रवाई करते हुए चौकी प्रभारी फरिहां ज्ञानचंद तिवारी व आरक्षी सौरभ पांडेय को दो दिन पूर्व निलंबित कर दिया।
कार्रवाई करने के बाद भी साहब ने प्रकरण को दबाए रखा और इसकी कोई जानकारी किसी को नहीं दी गई। वहीं इसी प्रकरण में एसपी ने एक और बड़ी कार्रवाई करते हुए फरिहां चौकी पर तैनात अन्य सभी 12 सिपाहियों को लाइन हाजिर कर दिया। एसपी की इस कार्रवाई से महकमे में हड़कंप मच गया है।
एसपी अनुराग आर्य ने बताया कि चौकी प्रभारी समेत दो को निलंबित कर दिया गया है। वहीं 15 आरक्षियों को लाइनहाजिर कर दिया गया है। इनके स्थान पर पुलिस लाइन से पुलिसकर्मियों की तैनाती कर दी गई है।

इसे भी पढ़े   विधानसभा चुनाव के लिए भाजपा की 60 उम्मीदवारों की सूची जारी

ख़बर को शेयर करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *