गौतम अडानी ने कराएंगे 4 साल की मनुश्री की ऑपरेशन

गौतम अडानी ने कराएंगे 4 साल की मनुश्री की ऑपरेशन
ख़बर को शेयर करे

नई दिल्ली। भारत के सबसे अमीर शख्स गौतम अडाणी (Gautam Adani) लखनऊ में रहने वाली एक 4 साल की मासूम के लिए फरिश्ता बने हैं। जहां उन्होंने दिल में छेद के बाद जिंदगी और मौत की जंग लड़ रही लखनऊ की मनुश्री की मदद के लिए हाथ बढ़ाया है।

jagran

दरअसल, उत्तर प्रदेश के लखनऊ में सरोजनीनगर इलाके की रहने वाली 4 साल की मनुश्री के दिल में पैदा होने के समय से ही छेद है, जिसके बाद डाक्टरों ने उनके आपरेशन पर 1 लाख से अधिक का खर्च बताया है। ऐसे में अब अडाणी ने बच्ची के इलाज में लगने वाला पूरा खर्च उठाने का वादा किया है।

अडाणी ने एक ट्वीट कर इसकी जानकारी देते हुए कहा कि ‘मनुश्री बहुत जल्द ठीक हो जाएंगी, मैंने अडाणी फाउंडेशन को उनके परिवार से संपर्क करने और हर संभव मदद देने के लिए सुनिश्चित किया है।

उन्होंने आगे कहा कि मनुश्री जल्दी ही अपने स्कूल वापस लौट सकेंगी और अपने दोस्तों के साथ फिर से खेल सकेंगी। बता दें कि मनुश्री का आपरेशन लखनऊ में 15 नवंबर को संजय गांधी पोस्टग्रेजुएट इंस्टीट्यूट आफ मेडिकल साइंसेज (SGPGI) अस्पताल में होगा जिसमें करीब 1.25 लाख रुपए का खर्च आएगा।

बता दें कि जब मनुश्री पैदा हुई थी उस समय से ही मनुश्री के दिल में छेद है। कुछ समय पहले उनके दिल के छेद का साइज छोटा था लेकिन समय के साथ अब काफी बड़ा हो गया है। जिसके कारण अब उनके दिल के छेद के लिए आपरेशन ही एकमात्र इलाज है। वहीं, उनका आपरेशन कल (15 नवंबर) को होना है जिसके चलते मनुश्री आज ही अस्पताल में भर्ती हो जाएंगी।

इसे भी पढ़े   प्रवर्तन निदेशालय ने तीन मेट्रो शहरों में छापेमारी की

सोशल मीडिया पर लोगों ने छोटी बच्ची की मदद करने के लिए अडाणी के प्रयासों की सराहना की है। एक ट्विटर यूजर ने लिखा कि ‘आपकी इस दयालुता और अच्छा काम हमें भविष्य में इस तरह के काम करने के लिए और अधिक प्रेरित करेगा’।

एक उपयोगकर्ता ने कामना की कि भगवान गौतम अडाणी को उनके “उत्कृष्ट कार्य” के लिए और अधिक संपत्ति प्रदान करें।


ख़बर को शेयर करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *