दस्तक देगा इशारों से चलने वाला फोन,,फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स

दस्तक देगा इशारों से चलने वाला फोन,,फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स
ख़बर को शेयर करे

नई दिल्ली। रियलमी लेटेस्ट मिड रेंज स्मार्टफोन Realme Narzo 70 Pro 5G को आज भारत में लॉन्च किया जाएगा। फोन को दोपहर 12 बजे लॉन्च किया जाएगा। कंपनी का दावा है कि फोन में दमदार कैमरा सेंसर दिया जाएगा। Realme Narzo 70 Pro स्मार्टफोन की टक्कर Redmi Note 13, Poco X6 Neo, iQOO Z9 5G, Nothing Phone 2a से होगी।

संभावित स्पेसिफिकेशन्स
Realme Narzo 70 Pro 5G स्मार्टफोन में पावरफुल MediaTek 7050 चिपसेट दिया जाएगा। फोन 8GB रैम के साथ आएगा। फोन दो स्टोरेज वेरिएंट 128 जीबी और 256 जीबी में आएगा। इसके अलावा फोन में पावरफुल कैमरा सेंसर दिया जाएगा। इसका मेन कैमरा 50MP का होगा, जो Sony IMX890 सेंसर के साथ आएगा। कंपनी का दावा है कि यह सेगमेंट फास्ट सेंसर है। इसके अलावा 8MP और 2MP दो अन्य कैमरा सेंसर दिए जाएंगे। साथ ही फोन में 5000mAh की बैटरी दी जाएगी, जो 67W SUPERVOOC फास्ट चार्जिंग के साथ आएगी।

फोन में मिलेंगे ये खास फीचर्स
Realme Narzo 70 Pro 5G स्मार्टफोन में एयर जेस्चर सपोर्ट दिया जाएगा, जिसकी मदद से फोन के फीचर को कंट्रोल किया जा सकेगा। इसके लिए आपको स्मार्टफोन छूने की जरूरत नहीं होगी। Realme Narzo 70 Pro 5G स्मार्टफोन में 10 जेस्टर कंट्रोल दिए जाएंगे। इस फीचर का काफी फायदा मिलने वाला है। इसकी मदद से आपको किचन या किसी अन्य जगह काम करते हुए फोन को छूने की जरूरत नहीं होगी। Realme Narzo 70 Pro 5G स्मार्टफोन में आपको रेन वाटर टच सपोर्ट दिया जाएगा। इसे एक्वा टच नाम दिया गया है। फोन एंड्रॉइड 14 बेस्ड Realme UI 5.0 पर काम करेगा।

इसे भी पढ़े   नेपाल के त्रिभुवन एयरपोर्ट पर रोकी गईं उड़ानें, घंटेभर से अंतरराष्ट्रीय सेवाएं बाधित

संभावित कीमत
Realme Narzo 70 Pro 5G स्मार्टफोन को भारत में करीब 20 हजार रुपये से कम कीमत में लॉन्च किया जा सकता है। फोन दो वेरिएंट में आएगा। ऐसे में उम्मीद है कि फोन के एक वेरिएंट को 20 हजार से कम में लॉन्च किया गया है, जबकि इसके टॉप वेरिएंट को 25 हजार रुपये से कम कीमत में पेश किया जा सकता है।


ख़बर को शेयर करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *