Wednesday, May 31, 2023
spot_img
Homeराज्य की खबरेंआतंकियों की धमकी पर बोले गुलाम नबी आजाद-मैं अल्लाह की कसम खाता...

आतंकियों की धमकी पर बोले गुलाम नबी आजाद-मैं अल्लाह की कसम खाता हूं…

नई दिल्ली। गुलाम नबी आजाद के खिलाफ आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा की एक शाखा ‘द रेजिस्टेंस फ्रंट’ द्वारा सोशल मीडिया पर धमकी भरा पत्र सामने आने के बाद आजादने दक्षिण कश्मीर के अनंतनाग जिले में इसका जवाब देते हुए कहा,‘मेरा नाम आजादहैं और मेरे विचार भी आजाद है।’’द रेजिस्टेंस फ्रंट’ के आरोपों को खारिज करते हुए उन्होंने कहा कि कश्मीर आने से पहले वह एनएसए अजीत डोभाल और गृह मंत्री अमित शाह से नहीं मिले थे।

दरअसल धमकी भरे पत्र में कहा गया है कि आजादकी एंट्री जम्मू-कश्मीर में एक अचानक नहीं हुई है,बल्कि यह एक सुनियोजित कार्यक्रम का हिस्सा है,यह योजना उनके पिछले दल में रहने के दौरान बनी थी,घाटी में आने से पहले आजाद ने अमित शाह के साथ एक बैठक की और कुछ विश्वसनीय सूत्रों का यह भी कहना है कि एनएसए डोभाल को भी बैठक में बुलाया गया था।

‘मैं अपने जीवन में डोभाल से कभी नहीं मिला’
इन आरोपों पर जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री गुलाम नबी आजाद ने कहा,’मैंने अभी सुना है कि मेरे खिलाफ आतंकवादियों की ओर से धमकी भरा पत्र आया है।‘उन्होंने कहा,‘कश्मीर आने से पहले मैं अमित शाह और डोभाल से नहीं मिला,मैं अपने जीवन में डोभाल से कभी नहीं मिला,मैं अल्लाह की कसम खाता हूं।’

बता दें आजाद अपनी नई राजनीतिक पार्टी बनाने के लिए जम्मू-कश्मीर में हैं और जम्मू-कश्मीर के विभिन्न जिलों में लगातार रैली कर रहे हैं।

आतंकियों से की हथियार छोड़ने की अपील
गुलाम नबी आजाद ने आतंकवादियों से हथियार छोड़ने और मुख्यधारा में शामिल होने की अपील की। उन्होंने कहा कि बंदूकें किसी भी समस्या का समाधान नहीं हैं। पूर्व सीएम ने कहा,”जिन लोगों ने बंदूकें उठाई हैं,मैं उनसे अपील करता हूं कि बंदूकें समाधान नहीं विनाश ही लाती हैं। भारत सबसे बड़ा लोकतंत्र है। यह गांधी का राष्ट्र है। जो लोग पहाड़ों से अपना सिर फोड़ेंगे,वे सिर कुचल जाएगा,और पहाड़ों को कुछ नहीं होगा।”

इसे भी पढ़े   दिल्ली हाईकोर्ट ने विशेष शिक्षकों की नियुक्ति को लेकर केंद्रीय विद्यालय से मांगा जवाब
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img