स्कूटी सवार युवती ने डैम में लगाई छलांग, तलाश जारी
सोनभद्र (जनवार्ता)। स्थानीय थाना क्षेत्र अंतर्गत गुरुवार को एक स्कूटी सावर युवती ने रेलवे ब्रिज से ओबरा डैम के गहरे पानी में छलांग लगा दिया। घटना की जानकारी होते ही आसपास हड़कम्प मच गया। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस युवती की तलाश में जुट गई है। मामले में प्रभारी निरीक्षक ओबरा राजेश कुमार सिंह बताया कि चोपन थाना क्षेत्र अंतर्गत डाला चौकी क्षेत्र की रहने वाली स्कूटी सवार 20 वर्षीय श्रेया चौबे पुत्री चंद्रेश चौबे घर से किसी बात को लेकर नाराज होकर निकली थी। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार श्रेया चौबे पहले स्कूटी को डैम के समीप खड़ी करने के पश्चात उसमे छलांग लगा दी। वही परिजनों के अनुसार छलांग लगाने के पहले उसने अपनी मां को मोबाइल से मैसेज किया और ओबरा डैम के रेलवे ब्रिज के पिलर नंबर दो के पास से डैम के गहरे पानी में कूद गई। घटना की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस द्वारा गोताखोरों की मदद से डैम में कांटा डलवाकर काफी खोजबीन किया गया लेकिन सफलता नहीं मिल पाई है। ओबरा इंस्पेक्टर श्री सिंह ने बताया कि एसडीआरएफ को रिपोर्ट किया जा रहा है। डैम में काफी गहराई होने की वजह से स्थानीय गोताखोर से सफलता नहीं मिल पा रही है। समाचार दिए जाने तक पुलिस द्वारा नव और गोताखोर की मदद से युवती की तलाश कराई जा रही थी। दूसरी ओर मौके पर पहुंचे परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल हुआ था।