मदर्स डे पर मां को दें वास्तु अनुसार गिफ्ट,खुशियों से भर जाएगा उनका जीवन
नई दिल्ली। मदर्स डे पर इस साल मां को वास्तु के अनुसार गिफ्ट भेंट कर सकते हैं,ये न सिर्फ उन्हें खुशी देंगे बल्कि उनके जीवन में शुभ साबित भी होंगे। आइए जानते हैं मदर्स डे पर वास्तु अनुसार तोहफे
चांदी की वस्तु- मदर्स डे पर चांदी की अंगूठी मां को देना बहुत शुभ रहेगा। चांदी की वस्तु जैसे अंगूठी,पायल,उपहार में दे सकते हैं,इससे से मां लक्ष्मी की कृपा बरसती है और जीवन धन-धान्य से भर जाता है।
मिट्टी की वस्तु – वास्तु के अनुसार मिट्टी से बनी वस्तु तोहफे में देने से दुर्भाग्य खत्म होता है। मदर्स डे पर कुछ अलग अंदाज में मां को गिफ्ट देना चाहते हैं तो मिट्टी से उनकी तस्वीर बनवाकर फ्रेम करा सकते हैं। जो उन्हें स्पेशल फील कराएगी,साथ ही घर में सकारात्मक ऊर्जा का संचार होगा।
मोगरा फूल-मोगरे का फूल तन और मन दोनों को ठंडक प्रदान करता है। इसकी भीनी-भीनी सौगंध स्ट्रेस को खत्म कर देती है। मां के मानसिक और शारीरिक तनाव को दूर करने के लिए मदर्स डे पर उन्हें मोगरे के फूल गिफ्ट कर सकते हैं।
लाफिंग बुद्धा – वास्तु शास्त्र के अनुसार लाफिंग बुद्धा व्यक्ति के जीवन में खुशियां और धन लेकर आता है। ऐसे में आप मदर्स डे पर अपनी मां को गिफ्ट में लाफिंग बुद्धा गिफ्ट कर सकते हैं। इसके घर में होने से मां को मानसिक तनाव से मुक्ति मिलेगी।
कपड़े-अधिक माता-पिता ही बच्चों के लिए शॉपिंग करते हैं लेकिन इस मदर्स डे पर आप मां को उनकी पसंद के वस्त्र दिला सकते हैं। वास्तु के अनुसार ऐसा करने पर कपड़े लेने और देने वाले दोनों का सौभाग्य बढ़ता है।