टाटा ग्रुप की इस कंपनी में ₹4,000 करोड़ का होगा ग्लोबल निवेश
नई दिल्ली। टाटा ग्रुप की पावर कंपनी टाटा पावर में ब्लैकरॉक रियल एसेट्स और अबू धाबी की मुबाडाला करीबन 4,000 करोड़ रुपये का निवेश करने जा रही है। इस निवेश के जरिये 10 प्रतिशत से अधिक इक्विटी हिस्सेदारी हासिल की जाएगी। बता दें कि टाटा पावर रिन्यूएबल,टाटा पावर की सब्सिडियरी कंपनी है। टाटा पावर ने एक बयान में कहा कि पूंजी निवेश का पहला दौर जून 2022 तक पूरा होने की उम्मीद है और शेष राशि चालू कैलेंडर वर्ष के अंत तक डाली जाएगी।
300 रुपये का है टारगेट प्राइस
इस खबर के बाद सोमवार को शुरुआती कारोबार में बीएसई पर टाटा पावर के शेयर 4% से अधिक गिरकर 262 रुपये पर आ गए। इंट्रा डे में कंपनी के शेयर 5 पर्सेंट से ज्यादा गिरकर 258 रुपये पर कारोबार कर रहे थे। हालांकि, टाटा पावर के शेयर पर ब्रोकरेज फर्म बुलिश हैं और इसे खरीदने की सलाह दे रहे हैं। IIFL सिक्योरिटीज के वाइस प्रेसिडेंट अनुज गुप्ता ने कहा कि टाटा पावर के शेयर भविष्य के लिए पॉजिटिव संकेत दे रहे हैं। IIFL सिक्योरिटीज ने टाटा पावर शेयर के लिए अगले महीने मई एक्सपायरी तक 280-300 रुपये का टारगेट प्राइस रखा है और इसे खरीदने की सलाह दी है। ब्रोकरेज फर्म ने कहा कि अगर कंपनी के शेयर 300 रुपये के ऊपर ब्रेकआउट करने में सफल होते हैं तो यह शेयर 340-360 रुपये को टच कर सकते हैं।
अन्य ब्रोकरेज हाउस ने क्या कहा
ब्रोकरेज एडलवाइस ने अपने नोट में कहा है, “टाटा पावर ने टीपीआरईएल के तहत सभी ग्रीन कारोबार (आरई) के समेकन की घोषणा की है और ब्लैकरॉक के नेतृत्व वाले कंसोर्टियम के साथ समझौते की घोषणा की है। वित्त वर्ष 2023 के परिणामों पर हिस्सेदारी की बिक्री 9.76–11.43% हो सकती है। इसका मतलब है कि यह प्री-मनी इक्विटी कीमत 310–370 रह सकती है। बता दें कि पिछले सात कारोबारी सत्रों में यह स्टॉक 20% चढ़ा है। इसलिए यह डील संरचनात्मक रूप से सकारात्मक है। कुल मिलाकर, सौदा आरई विकास को तेजी से ट्रैक करेगा।
एडलवाइस का नोट में कहा है”यह एकीकृत व्यापार मॉडल के कारण आय वृद्धि पर एक गुणक प्रभाव डालेगा और संभवत: अगले तीन-चार वर्षों में टीपीआरईएल के परिचालन लाभ को 2.5-3x बढ़ा देगा। इसके अलावा, टीपीआरईएल की नई संरचना नकद अपस्ट्रीमिंग, और लीवरेज प्रबंधन और फंड जुटाने का अनुकूलन करेगी।