Homeराज्य की खबरें110 किमी रेंज के साथ लॉन्च हुआ गोदावरी एब्लू फियो इलेक्ट्रिक स्कूटर,कीमत...

110 किमी रेंज के साथ लॉन्च हुआ गोदावरी एब्लू फियो इलेक्ट्रिक स्कूटर,कीमत और खासियत

नई दिल्ली। गोदावरी इलेक्ट्रिक मोटर्स ने भारतीय बाजार में अपने Eblu Feo इलेक्ट्रिक स्कूटर को लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने इसे सिंगल वेरिएंट मे उतारा है। कंपनी ने इसकी कीमत 99,999 रुपये एक्स-शोरूम रखा है। इस स्कूटर की बुकिंग 15 अगस्त, 2023 से प्री-बुकिंग शुरू कर दी है। डिलीवरी की बात करें तो 23 अगस्त 2023 से शुरू होगी। कंपनी गोदावरी फियो इलेक्ट्रिक स्कूटर के पर 3 साल और 30,000 किमी की वारंटी दे रही है।

कितनी है ई-ब्लू फियो की रेंज?
गोदावरी एब्लू फियो मे 2.52 किलोवाट की ली-आयन बैटरी का इस्तेमाल किया है। कंपनी के दावे के मुताबिक यह इलेक्ट्रिक स्कूटर सिंगल चार्ज पर 110 किमी की रेंज देने में सक्षम होगा। यह ई-स्कूटर 110 एनएम की अधिकतम टॉर्क जेनरेट करने मे सक्षम है। इसमें आपको तीन ड्राइव मोड-इकोनॉमी,नॉर्मल और पावर मिलते हैं। वहीं इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की टॉप स्पीड 60 किमी प्रति घंटा है।

इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को 60V होम चार्जर से बैटरी को 5 घंटे 25 मिनट में फुल चार्ज किया जा सकता है। गोदावरी एब्लू फियो इलेक्ट्रिक स्कूटर का ग्राउंड क्लीयरेंस 170 mm है और इसमें रीजेनरेटिव ब्रेकिंग फीचर मिलता है।

गोदावरी ई-ब्लू फियो फीचर्स
फीचर्स की बात करें तो, गोदावरी एब्लू फियो में सेंसर इंडिकेटर,एलईडी हेडलैंप और टेल लैंप,12-इंच ट्यूबलेस टायर,ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, एक मोबाइल चार्जिंग पोर्ट और बहुत कुछ के साथ एक साइड स्टैंड मिलता है। यह 7.4-इंच फुली-डिजिटल डिस्प्ले से लैस है, जो सर्विस अलर्ट, थ्रॉटल फॉल्ट सेंसर,बैटरी अलर्ट और रिवर्स इंडिकेटर दिखाता है।

गोदावरी ई-ब्लू फियो कलर ऑप्शन
यह इलेक्ट्रिक स्कूटर पांच कलर ऑप्शन्स- सियान ब्लू, ट्रैफिक व्हाइट, जेट ब्लैक, टेली ग्रे और वाइन रेड में उपलब्ध है।

इसे भी पढ़े   आगरा-मथुरा में जल्द शुरू होगी हेलीकॉप्टर सेवा,योगी सरकार ने दी मंजूरी

गोदावरी ई-ब्लू फियो सस्पेंशन और ब्रेकिंग सिस्टम?
सस्पेंशन की ड्यूटी फ्रंट टेलिस्कोपिक फोर्क्स और रियर में डुअल-ट्यूब ट्विन शॉकर्स को संभालना है। ब्रेकिंग के लिए Eblu Feo ई-स्कूटर के फ्रंट और रियर में CBS डिस्क ब्रेक मिलता है। कंपनी सितंबर 2023 में अपना ई-लोडर Eblu रीनो लॉन्च करने की योजना बना रही है और इस वित्तीय वर्ष के अंत तक 100 डीलरशिप बनाने का लक्ष्य है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img