रक्षाबंधन पर मंडरा रहा है पंचक और भद्रा का साया,क्या शुभ मुहूर्त

रक्षाबंधन पर मंडरा रहा है पंचक और भद्रा का साया,क्या शुभ मुहूर्त
ख़बर को शेयर करे

नई दिल्ली। भाई-बहन के प्यार,नोक-झोंक,तकरार और अटूट विश्वास के रिश्ते को समर्पित रक्षाबंधन का त्योहार इस बार अगस्त महीने के लास्ट में आ रहा है, जिसकी धूम अब बाजारों में दिखने लगी है। मिठाई और राखी के साथ मार्केट सजने लगी है, लेकिन इस साल भाई-बहन के पवित्र रिश्ते के इस पर्व पर पंचक और भद्रा का साया मंडरा रहा है। ऐसे में आइए जानते हैं राखी बांधने का शुभ मुहूर्त क्या है और भद्रा काल का समय क्या है?

कब मनाया जाएगा राखी का त्योहार?
राखी पर कब लग रहा है भद्रा काल?
रक्षाबंधन 2023 राखी बांधने का शुभ मुहूर्त?

कब मनाया जाएगा राखी का त्योहार?
इस साल राखी का त्योहार दो दिनों 30 और 31 अगस्त को पड़ रहा है। वैसे तो राखी 30 अगस्त को ही मनाई जाएगी,लेकिन जिन लोगों के यहां उदया तिथि में त्योहार मनाया जाता है उनके यहां रक्षाबंधन 31 तारीख को मनाया जाएगा।

राखी पर कब लग रहा है भद्रा काल?
सावन माह की पूर्णिमा तिथि लगने के साथ ही भद्रा शुरू हो जाएगा। यानी 30 की सुबह 10:58 मिनट से भद्रा शुरू होगी और रात के 09:01 मिनट पर खत्म होगी। ऐसे में जो लोग रात को राखी बांधना चाहते हैं वह इस दिन रात 09:02 मिनट के बाद रक्षाबंधन का पर्व मना सकते हैं।

रक्षाबंधन 2023 राखी बांधने का शुभ मुहूर्त?
भद्रा और पंचक लगने के कारण इस बार रक्षाबंधन का त्योहार 2 दिन का पड़ रहा है। ऐसे में लोगों में इसके शुभ मुहूर्त को लेकर कंफ्यूजन देखने को मिल रही है। बता दें कि राखी बांधने का शुभ मुहूर्त रात में 9 बजकर 2 मिनट के शुरू होगा और अगले दिन सुबह 7 बजकर 5 मिनट पर खत्म होगा। ऐसे में आप रात में या फिर अगले दिन सुबह-सुबह अपने भाई की कलाई पर राखी बांध सकती हैं।

इसे भी पढ़े   Disha Patani सिद्धार्थ-कियारा की रिसेप्शन में हुई ऊप्स मोमेंट का शिकार, फैंस ने बताया- बॉलीवुड की उर्फी

ख़बर को शेयर करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *