सोने और चांदी के रेट में आज फिर आई तेजी,आज चढ़कर कहां पहुंच गया 10 ग्राम का रेट
नई दिल्ली। सोने और चांदी की कीमत में पिछले कुछ समय से उठापठक का दौर बना हुआ है। पिछले दिनों रिकॉर्ड लेवल पर पहुंच चुके सोने और चांदी के भाव में पिछले दिनों गिरावट का दौर देखा गया। हालांकि बुधवार को एमसीएक्स और सर्राफा बाजार दोनों में सोने-चांदी के रेट में तेजी देखी गई। 24 कैरेट वाले गोल्ड का रेट चढ़कर सर्राफा बाजार में 76143 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया। इसके अलावा एमसीएक्स पर सोने का रेट 808 रुपये की तेजी के साथ 76019 रुपये प्रति 10 ग्राम पर ट्रेंड करते देखा गया।
सोने और चांदी के रेट में तेजी
अखिल भारतीय सर्राफा संघ (ibja) की वेबसाइट के अनुसार बुधवार सुबह 24 कैरेट वाला सोना 453 रुपये की तेजी के साथ 76143 रुपये प्रति 10 ग्राम के लेवल पर पहुंच गया। https://ibjarates।com/ पर जारी रेट के अनुसार 23 कैरेट वाले सोने का रेट चढ़कर 75838 रुपये, 22 कैरेट वाला सोना 69747 रुपये, 18 कैरेट वाला 57107 रुपये और 14 कैरेट वाला सोना 44544 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया। चांदी 400 रुपये किलो से ज्यादा चढ़कर 88898 रुपये प्रति किलो पर पहुंच गई। एक दिन पहले सोने का रेट चढ़कर 75690 रुपये पर पहुंच गई थी।
मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर बुधवार को सोने और चांदी दोनों के ही रेट में तेजी देखी गई। दोपहर करीब दो बजे चांदी 537 रुपये की तेजी के साथ 91002 रुपये प्रति किलो पर ट्रेंड करते देखा गया। एक दिन पहले मंगलवार को यह 90465 रुपये के लेवल पर बंद हुई थी। इसी तरह सोना मंगलवार को 75211 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था।
आपको बता दें सोने की कीमत में रोजाना बदलाव होती है। देश में सोने की खुदरा कीमत अंतरराष्ट्रीय मार्केट के रेट के अलावा आयात शुल्क, टैक्स और करेंसी एक्सचेंज रेट से प्रभावित होती हैं।