Homeराज्य की खबरें'गोल्डन बॉय' नीरज ने भाला फेंककर ऐसे मनाया जश्न, VIDEO देख हर...

‘गोल्डन बॉय’ नीरज ने भाला फेंककर ऐसे मनाया जश्न, VIDEO देख हर भारतीय को हुआ गर्व


नई दिल्ली। भारत के गोल्डन बॉय ने एक बार फिर इतिहास रच दिया। विश्व एथलेटिक्स चैंपियनशिप के फाइनल में जब नीरज चोपड़ा ने 88.17 मीटर की दूरी पर भाला फेंका तो सभी भारतीयों की सांसे एक पल को थम सी गईं।

लेकिन जिस अंदाज से नीरज चोपड़ा ने अपनी जीत का जश्न मनाया उसे देखकर ये बात साफ कही जा सकती थी कि नीरज चोपड़ा ने इतिहास रच दिया है।

नीरज चोपड़ा ने जेवेलिन थ्रो में फिर से रचा इतिहास
विश्व एथलेटिक्स चौंपियनशिप में नीरज ने दिखाया दम
जीत के बाद नीरज चोपड़ा का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर हो रहा वायरल

नीरज चोपड़ा विश्व एथलेटिक्स चैंपियनशिप में स्वर्ण जीतने वाले पहले भारतीय एथलीट बन गए हैं। हंगरी की राजधानी बुडापेस्ट के नेशनल एथलेटिक्स सेंटर में नीरज ने जेवलिन थ्रो इवेंट में 88.17 मीटर के थ्रो के साथ स्वर्ण पदक पर निशाना साधा। फाइनल में कुल छह अटेम्प्ट यानी राउंड होते हैं और नीरज ने दूसरे राउंड में ही 88.17 मीटर का थ्रो कर दिया था। इसके बाद से ही वह अंक तालिका में लीड बनाए हुए थे और अंत तक यह लीड कायम रहा।

जीत के बाद से नीरज चोपड़ा काफी खुश दिखाई दिए। इस दौरान उन्होंने विरोधी टीम यानी पाकिस्तान के खिलाड़ी अरशद नदीम के साथ तस्वीर खिंचवाई। ओलंपिक, एशियाई खेल, राष्ट्रमंडल खेल और डायमंड लीग में चैंपियन बनने वाला यह खिलाड़ी इस टूर्नामेंट से पहले सिर्फ विश्व एथलेटिक्स चैंपियनशिप में ही स्वर्ण नहीं जीत पाया था, लेकिन अब उनकी झोली में इसका स्वर्ण पदक भी है। नीरज के छह अटेम्प्ट फाउल, 88.17 मीटर, 86.32 मीटर, 84.64 मीटर, 87.73 मीटर और 83.98 मीटर के रहे।

इसे भी पढ़े   धन दोगुना करने के नाम पर साढ़े सात लाख की ठगी

केंद्रीय खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने बुडापेस्ट में विश्व एथलेटिक्स चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक जीतने पर नीरज चोपड़ा को बधाई दी। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर लिखा, ‘भारतीय एथलेटिक्स के गोल्डन बॉय ने विश्व एथलेटिक्स चैंपियनशिप में पुरुषों की भाला फेंक प्रतियोगिता जीती। पूरे देश को आपकी उपलब्धियों पर गर्व है और यह क्षण भारतीय खेल इतिहास में हमेशा याद रखा जाएगा।’

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img