Apple प्रेमियों के लिए खुशखबरी! IPhone 15 में ओवरहीटिंग का इश्यू हो गया सॉल्व,आपको करना क्या है?
नई दिल्ली। एप्पल की नई आईफोन सीरीज को लेकर लोगों में खूब क्रेज देखने को मिल रहा है। फोन की ब्रिकी शुरू होते ही लोग इसे खरीदने के लिए उमड़ पड़े। लेकिन लोगों की उम्मीदों को तब झटका लगा,जब आईफोन 15 सीरीज में ओवरहीटिंग की समस्या आने लगी।
iPhone 15 में ओवरहीटिंग से लोग परेशान
कंपनी ने रिलीज किया नया अपडेट
जानिए अब कैसे दूर होगी आपकी प्रॉब्लम?
हालांकि कंपनी ने अब इस प्रॉब्लम का सॉल्यूशन भी निकाल दिया है। दरअसल, एप्पल ने iOS 17 के लिए नया अपडेट जारी कर दिया है।
Apple ने पेश किया नया iOS अपडेट
कंपनी के मुताबिक इस नए अपडेट को iOS 17.0.3 का नाम दिया है। एप्पल का कहना है कि iPhone 15 सीरीज में पेश आ रहे तमाम सिक्योरिटी पैचेस और बग फिक्स को कर देगा। वहीं,इससे मोबाइल फोन गर्म होने की शिकायत भी खत्म हो जाएगी। कंपनी ने बताया कि नया अपडेट 423MB का होगा,जहां आपको अपडेट का ऑप्शन मिल जाएगा।
ऐसे अपडेट करें अपना आईफोन
अगर आप भी अपने आईफोन 15 मॉडल में ओवरहीटिंग की समस्या का सामना कर रहे हैं, तो फौरन ही सॉफ्टवेयर अपडेट कर लें। इससे आपकी ये समस्या दूर हो जाएगी। इसके लिए आपको सबसे पहले iPhone की सेटिंग में जाना होगा। यहां जाकर सॉफ्यवेयर अपडेट में क्लिक करें। इधर आपको iOS 17.0.3 अपडेट का ऑप्शन दिखने लगेगा। इससे अपने आईफोन को आप अपडेट कर सकते हैं। अगर आपको अपडेट नहीं दिख रहा है तो थोड़े समय बाद चेक करें।
बता दें कि एप्पल के iPhone 15 सीरीज के प्रो मॉडल्स में कई लोगों ने हीटिंग की समस्या का सामना किया। इसकी शिकायत कई लोग सोशल मीडिया पर करते नजर आए। उन्होंने दावा किया है कि उनका प्रो और प्रो मैक्स मॉडल्स तेजी से गर्म हो रहा है।
एप्पल ने ये बताई थीं वजह
इन शिकायतों पर अब एप्पल कंपनी की ओर से भी प्रतिक्रिया सामने आई थी। कंपनी ने माना था कि आईफोन 15 सीरीज में हीटिंग इश्यू आ रहा है। एप्पल ने इसके लिए थर्ड पार्टी ऐप को वजह बताया है। एप्पल का कहना है कि इंस्टाग्राम, उबर और एस्फाल्ट 9 जैसे थर्ड पार्टी ऐप के चलते आईफोन 15 सीरीज ओवरहीट हो रहा है। वहीं कंपनी ने इसके लिए iOS17 में एक बग मिलने की भी बात कही है। लोगों की इस समस्या का समाधान निकालते हुए एप्पल ने नया अपडेट जारी कर दिया है।