पेटेंट राइट उल्लघंन को लेकर गूगल पर बड़ा जुर्माना,15.1 मिलियन डॉलर चुकाने का आदेश

पेटेंट राइट उल्लघंन को लेकर गूगल पर बड़ा जुर्माना,15.1 मिलियन डॉलर चुकाने का आदेश
ख़बर को शेयर करे

नई दिल्ली। जूरी ने गूगल को 15.1 मिलियन डॉलर चुकाने का आदेश दिया है। यह जुर्माना ऑडियो सॉफ्टवेयर से रिलेटेड दो पेटेंट नियमों के उल्लंघन के लिए लगाया गया है और इसका भुगतान गूगल को करना होगा।

एक मामले में पर्सनल ऑडियो ने तर्क दिया था कि गूगल के म्युजिक ऐप Google Play Music में प्लेलिस्ट डाउनलोडिंग, नेविगेशन और एडिटिंग सुविधाओं को दिखाया गया है,जो इसके पेटेंट अधिकारों का उल्लंघन करती हैं। जूरी ने ये भी कहा कि गूगल ने जानबूझकर पेटेंट का उल्ल्ंघन किया है। ऐसे में ये राशि तीन गुना तक बढ़ सकती है।

वहीं गूगल की ओर से बुधवार को कहा गया कि वह फैसले से निराश है और अपील करने की योजना बना रहा है। टेक दिग्गज ने यह भी कहा कि फैसला बंद उत्पाद की चिंता करता है और ग्राहकों को प्रभावित नहीं करेगा।

इस फर्म को गूगल देगा जुर्माना
रॉयटर्स की रिपोर्ट के मुताबिक,पर्सनल ऑडियो की लॉ फर्म स्ट्रैडलिंग योका कार्लसन एंड राउथ को जुर्माने की राशि दी जाएगी। कंपनी के प्रवक्ता ने बुधवार को कहा कि वह फैसले से खुश है। मई में दाखिल एक याचिका के अनुसार, ब्यूमोंट, टेक्सास स्थित पर्सनल ऑडियो ने 33.1 मिलियन डॉलर के हर्जाने का अनुरोध किया था। इसने पेटेंट को लेकर पहली बार 2015 में गूगल पर मुकदमा दायर किया था,जिसे बाद में टेक्सास से डेलावेयर में ट्रांसफर कर दिया गया था।

सैन फ्रांसिस्को की जूरी ने सुनाया फैसला
स्मार्ट-स्पीकर तकनीक पर कंपनियों के बीच बौद्धिक संपदा विवाद के बीच सैन फ्रांसिस्को जूरी ने Google को पेटेंट उल्लंघन के लिए सोनोस को 32.5 मिलियन डॉलर का भुगतान करने का आदेश देने के एक महीने से भी कम समय बाद डेलावेयर का फैसला सुनाया है।

इसे भी पढ़े   गर्ल्स हॉस्टल के बाथरूम में मिला स्पाई कैमरा,लाइव देखता था लड़कियों को,गिरफ्तार

ख़बर को शेयर करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *