Updated on 20/June/2022 5:14:15 PM
नई दिल्ली। महात्मा गांधी के पौत्र और पूर्व राज्यपाल गोपाल कृष्ण गांधी ने राष्ट्रपति चुनाव लड़ने से इनकार कर दिया है। बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने उन्हें विपक्षी दलों की मीटिंग में राष्ट्रपति उम्मीदवार बनने का प्रस्ताव दिया था। इससे पहले शरद पवार और फारुक अब्दुल्ला भी राष्ट्रपति उम्मीदवार बनने से इनकार कर चुके हैं।