सरकार ने वापस लिया पर्सनल डेटा प्रोटेक्शन बिल,लाया जाएगा नया विधेयक
नई दिल्ली। केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार ने संसद में बेहद अहम कदम उठाया है। सरकार साल 2019 में लाए गए व्यक्तिगत डेटा सुरक्षित बिल को वापस ले लिया है। भारत सरकार ने साल 2019 में लोकसभा (Loksabha) में पर्सनल डेटा प्रोटेक्शन बिल (PDP Bill) 2019 पेश किया था।
सरकारी सूत्रों के मुताबिक संयुक्त संसदीय समिति की रिपोर्ट पर विचार करते हुए एक व्यापक कानूनी ढांचे पर काम किया जा रहा है। इसके बाद नए विधेयक का रास्ता साफ होगा। लोकसभा की 3 अगस्त 2022 की सप्लीमेंट्री बिजनेस लिस्ट में वापिस लिए जाने वाले बिल में पर्सनल डेटा प्रोटेक्शन बिल का भी नाम था।