यहां मिल रहा,60 रुपए किलो चने का दाल

यहां मिल रहा,60 रुपए किलो चने का दाल
ख़बर को शेयर करे

•एनसीसीएफ के अध्यक्ष विशाल सिंह ने वाहनों को हरी झण्डी दिखाकर किया रवाना,किया विक्रय

वाराणसी। उपभोक्ता मामले खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण भारत सरकार द्वारा रियायती दर पर उपलब्ध कराये गये भारत चना दाल एवं प्याज का बिक्री का भारतीय राष्ट्रीय उपभोक्ता सहकारी संघ मर्मादित(एनसीसीएफ)के माध्यम से वाराणसी में शुभारम्भ हो गया।

सस्ते चने की दाल के वाहन को हरि झंडी दिखाकर रवाना करते NCCF अध्यक्ष विशाल सिंह और निदेशक अजय राय। -जनवार्ता

एनसीसीएफ के अध्यक्ष विशाल सिंह व निदेशक अजय राय ने मिंट हाउस से फीता काटकर व हरी झण्डी दिखाकर कई वाहनों को रवाना किया। उन्होंने दाल की बिक्री भी की। एनसीसीएफ का उदेश्य है कि लोगों को सस्ते दर पर अच्छा सामान मिले,जिससे जमाखोरी व कालाबाजारी रुके। इसके पहले भी माह जुलाई एवं अगस्त 2023 में वाराणसी वासियों को निर्देशक अजय राय के प्रयास से रियायती दर पर एनसीसीएफ के माध्यम से टमाटर बिक्री किया गया था। जिससे आम उपभोक्ता लाभान्वित हुए थे। अभी 10 टन दाल का वितरण होगा। 10 गाड़ियों में रखकर इन्हे अगल – अलग क्षेत्रों में भेजा रहा है। यह कम अगले आदेश तक जारी रहेगा।

इस अवसर पर एनसीसीएफ के निदेशक अजय राय,भाजपा के प्रदेश सह मीडिया प्रभारी धर्मेंद्र सिंह,सहकारिता क्षेत्र के गोपाल सिंह,कैलाश यादव,डा राज कुमार सिंह,सतेंद्र सिंह,दिनेश सिंह,एनसीसीएफ के अधिकारी,मनीष चड्डा एवं राजेश कुमार उपस्थित थे।

जमाखोरी और कालाबाजारी रुकेगी,उपभोक्ताओं को होगा लाभ:
अध्यक्ष विशाल सिंह ने पत्रकारों से संक्षिप्त बातचीत में कहा कि कहा कि 60 रूपये में उपभोक्ताओं को चने की अच्छी क्वालिटी की दाल उपलब्ध करायी जा रही है। हम प्याज भी रियायती दर पर उपलब्ध कराएंगे। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व सहकारिता मंत्री अमित शाह के निर्देश पर यह कार्य कराया जा रहा है। निदेशक अजय राय ने कहा कि आगे भी एनसीसीएफ वाराणसी और आसपास के उपभोक्ताओं को कम मूल्य पर उपभोक्ता वस्तुऍ उपलब्ध करता रहेगा।

इसे भी पढ़े   पाकिस्तान को सौंपा गया फिदायीन हमलावर तबारक हुसैन का शव,घुसपैठ के दौरान लगी थी गोली

ख़बर को शेयर करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *