जून में जीएसटी कलेक्शन शानदार,खजाने में आए इतने करोड़ कि फिर से बन गया ये रिकॉर्ड
नई दिल्ली। माल एवं सेवा कर यानी जीएसटी को लागू हुए छह साल पूरे हो गए हैं। इन छह सालों में जीएसटी व्यवस्था न सिर्फ स्थिर हुई है,बल्कि सरकारी खजाने को भरपूर कमाई भी कराने लग गई है। जून महीने में एक बार फिर से सरकारी खजाने को जीएसटी से जबरदस्त कमाई हुई है।
वित्त मंत्रालय ने आज 1 जुलाई को जून 2023 महीने के जीएसटी आंकड़ों का ऐलान किया। सरकारी आंकड़ों के अनुसार, जून 2023 महीने के दौरान जीएसटी से सरकार को 1.61 लाख करोड़ रुपये मिले,जो साल भर पहले की तुलना में 12 फीसदी की वृद्धि है। इससे पहले मई महीने के दौरान भी जीएसटी कलेक्शन में 12 फीसदी की वृद्धि आई थी।