भीषण सड़क हादसा,आधा दर्जन लोग घायल
देवरिया। मझवलिया मोड़ पर कार सावर चार लोग बाइक सवार को बचाने के चक्कर में अनियंत्रित होकर पेड़ से टकराए ।खुखुन्दू थाना क्षेत्र के सोनहुला गांव के रहने वाले थे चार लोग (सोनू गुप्ता पुत्र रामप्रताप गुप्ता 20 वर्ष, अभिषेक प्रजापति पुत्र स्वर्गीय संतोष प्रजापति जिनका ब्रह्म भोज 14 जून को है, प्रवीण कुमार यादव पुत्र राम बदन यादव 22 वर्ष, श्याम पुत्र गोपाल 22 वर्ष) चालक सुरक्षित है। पिता के ब्रह्मभोज का समान खरीदारी कर घर वापस जाते समय मे हुआ यह भीषण सड़क हादसा ।स्थानीय लोगों के मदद से भेजा गया जिला मेडिकल कॉलेज, जहां चिकित्सकों ने सोनू और अभिषेक प्रजापति को हालत गंभीर देख गोरखपुर रेफर कर दिया।