अखिलेश यादव और ओवैसी के खिलाफ दर्ज मुकदमे पर सुनवाई टली
वाराणसी | ज्ञानवापी मामले में बयान देने वाले सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव, एआईएमआईएम प्रमुख व सांसद असदुद्दीन ओवैसी, शहर काजी और मौलवी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किए जाने वाले वाद पर मंगलवार को सुनवाई टल गई है। एक अधिवक्ता के निधन के कारण कोर्ट ने सुनवाई की अगली तारीख 12 दिसंबर नियत कर दी है। इसके अलावा मामले में चौक थाने से रिपोर्ट आ गई है। जिसमें लिखा गया है कि कोई मुकदमा दर्ज नहीं है।
अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट पंचम/एमपी एमएलए कोर्ट में मंगलवार यानि आज सुनवाई होनी थी। कोर्ट ने वाद को सुनवाई योग्य माना था और चौक थाने से रिपोर्ट तलब की थी। यह वाद वरिष्ठ अधिवक्ता हरिशंकर पांडेय की तरफ से दाखिल किया गया है।