ज्ञानवापी परिसर में श्रृंगार गौरी नियमित पूजा पर सुनवाई टली,अगली तारीख 29 नवंबर को मिली
वाराणसी | ज्ञानवापी परिसर के एक मामले पर आज इलाहाबाद हाईकोर्ट में सुनवाई होनी थी। श्रृंगार गौरी में नियमित पूजा के अधिकार को लेकर वाराणसी की जिला अदालत के फैसले की चुनौती याचिका पर आज यानि बुधवार को भी बहस के बाद सुनवाई होनी थी जो टल गई है।कोर्ट ने अगली तारीख 29 नवंबर की दी है। अंजुमन इंतजामिया मसाजिद कमेटी की तरफ से दायर याचिका पर जस्टिस जेजे मुनीर सुनवाई कर रहे हैं।
बता दें कि वाराणसी के जिला जज की कोर्ट ने मामले पर अपना फैसला 12 सितंबर को दिया था। जिसके खिलाफ इंतजामिया कमेटी ने इलाहाबाद हाईकोर्ट में अपील की। कोर्ट ने 12 सितंबर को मुस्लिम पक्ष की आपत्ति खारिज कर दी थी और श्रृंगार गौरी मामले में राखी सिंह के केस को चलते रहने की मंजूरी दी थी।