ज्ञानवापी मस्जिद में दोबारा सर्वे की मांग पर सुनवाई आज
वाराणसी में ज्ञानवापी मस्जिद मामले में अदालत में एक बार फिर से सर्वे करने की मांग को लेकर अदालत सुनवाई करने जा रही है। दरअसल पूर्व में एडवोकेट कमिश्नर की कार्यवाही के दौरान हिंदू मंदिर होने के साक्ष्य को लेकर बंद दरवाजों और बंद तहखानों के अलावा ईंट सीमेंट लगाकर बंद कर दिए गए हिस्सों के भीतर जांच नहीं हो सकी थी। ऐसे में हिंदू पक्ष की मांग है कि पूरे परिसर के हिस्सों में सर्वे की कार्यवाही पूरी कर ज्ञानवापी से जुड़ा सच सामने लाने की जरूरत है।
इस मामले में अदालत में राखी सिंह समेत पांच महिलाओं की ओर से जिला जज डा. अजय कृष्ण विश्वेश की अदालत में शृंगार गौरी के नियमित दर्शन -पूजन समेत अन्य मांगों को लेकर दाखिल मुकदमे की शुक्रवार को सुनवाई होने जा रही है। पूर्व में हुए एडवोकेट कमिश्नर के सर्वे के दौरान ज्ञानवापी परिसर के वुजूखाने में मिले कथित शिवलिंग की कार्बन डेटिंग की मांग खारिज होने के बाद मंदिर पक्ष एक बार फिर ज्ञानवापी में सर्वे करने की मांग कर रहा है। इस संबंध में पूर्व में दिए गए प्रार्थना पत्र पर शुक्रवार को अदालत में सुनवाई हो सकती है।
ज्ञानवापी मामले में अब तक तीन महत्वपूर्ण आदेश अदालत द्वारा दिया जा चुका है। जिसमें सबसे पहले ज्ञानवापी मस्जिद के वुजूखाने में शिवलिंग मिलने के बाद वह स्थान सील करने के साथ दूसरों के लिए निषिद्ध करने का पहला आदेश मई महीने में अदालत ने दिया था। इसके बाद वाद की पोषणीयता यानी अदालत को सुनवाई का अधिकार है या नहीं इस विषय पर अदालत ने आदेश दिया कि उसे केस सुनने का पूरा अधिकार है। जबकि तीसरे मामले में कथित शिवलिंग मिलने की जानकारी के बाद उसकी कार्बन डेटिंग या उसके वैज्ञानिक परीक्षण के हिंदू पक्ष की मांग को अदालत ने खारिज कर दिया था।