हेमा मालिनी ने मेट्रो में की सवारी,हैरान करने वाला था लोगों का रिएक्शन

हेमा मालिनी ने मेट्रो में की सवारी,हैरान करने वाला था लोगों का रिएक्शन
ख़बर को शेयर करे

नई दिल्ली | बॉलीवुड की ड्रीम गर्ल हेमा मालिनी 74 साल की उम्र में भी काफी एक्टिव हैं। सोशल मीडिया पर जब भी वह कोई फोटो शेयर करती हैं, उस पर उनके चाहने वाले प्यार लुटाने से बिल्कुल भी पीछे नहीं रहते।

अब हाल ही में एक्ट्रेस का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में दिग्गज अभिनेत्री अपनी कार छोड़कर मेट्रो स्टेशन पर इंतजार करते हुए नजर आ रही हैं।

हालांकि, मेट्रो में एक्ट्रेस को देखकर लोगों का जो रिएक्शन रहा, उसे देखकर आप पूरी तरह से हैरान रह जाएंगे। हेमा मालिनी के इस वीडियो पर लोग अलग-अलग तरह की प्रतिक्रिया जाहिर कर रहे हैं।

मेट्रो के इंतजार में खड़ी नजर आईं हेमा मालिनी
मथुरा की एमपी हेमा मालिनी ने इस वीडियो को अपने इंस्टाग्राम पर कुछ घंटे पहले खुद भी शेयर किया है। जो देखते ही देखते इंटरनेट पर वायरल हो गया है। इस वीडियो में बॉलीवुड की दिग्गज अभिनेत्री डीएन नगर मेट्रो स्टेशन पर इंतजार करती हुई नजर आ रही हैं।

इस दौरान एक्ट्रेस के साथ उनकी सिक्योरिटी गार्ड्स भी मौजूद थे। वीडियो में हेमा मालिनी मेट्रो आने के बाद ट्रेन में चढ़ती हुईं दिखाई दी और ट्रेन में खाली जगह देखकर बैठ गईं।

हालांकि, एक तरफ जहां कई सितारों को सिक्योरिटी गार्ड्स के होते हुए भी परेशानियों का सामना करना पड़ता है, तो वहीं हेमा मालिनी को महिला कम्पार्टमेंट में किसी भी तरह की दिक्कतों के सामना नहीं करना पड़ा।

ड्रीम गर्ल ने शेयर किया अपना अनुभव
हेमा मालिनी ने डीएन नगर से मेट्रो में सफर करने का अपना अनुभव भी शेयर किया। उन्होंने वीडियो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, ‘मेरे मेट्रो के इस अनुभव के बाद, मैंने डीएन नगर से जुहू तक ऑटो में जाने का निर्णय लिया और वह भी पूरा हो गया।

इसे भी पढ़े   अखिलेश यादव बोले- शहरों की समस्याएं भाजपा की देन, जारी की अपील

मैं जब ऑटो से अपने घर पहुंचीं तो सिक्योरिटी को भी अपनी आंखों पर विश्वास नहीं हुआ। सच कहूं तो, मेरे लिए ओवरऑल ये एक बेहद ही सुखद अनुभव था। जनता के साथ मेट्रो में ट्रैवल’।

सोशल मीडिया पर लोगों ने दी ऐसी प्रतिक्रिया
एक्ट्रेस को आम आदमी की जिंदगी जीते देखकर फैंस के चेहरे खुशी से झूम उठे। एक यूजर ने उनकी इस फोटो पर कमेंट करते हुए लिखा,’वाह मैम, आपको इस मेट्रो में देखकर अच्छा महसूस हो रहा’। दूसरे यूजर ने लिखा, ‘ग्रेट हेमा जी, आपकी सिम्प्लिसिटी की मैं हमेशा सराहना करती हूं’।

एक अन्य यूजर ने लिखा, ‘मैम आप बहुत ही प्यारी हैं। आपकी हर बात मुझे इम्प्रेस कर देती है। आप सच में इंस्पिरेशन हो’। अन्य यूजर ने लिखा, ‘हमारी बसंती का सफर कैसा रहा बाबू। उम्मीद कर रहे हैं आप रामगढ़ नहीं पहुंचीं, हमारी धन्नो कहां है। क्यूट और गॉड ब्लेस यू ड्रीम गर्ल’।


ख़बर को शेयर करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *