कच्चे घर में आग लगने से गृहस्थी का सामान जलकर खाक
सोनभद्र। स्थानीय कोतवाली क्षेत्र के खरुआव ग्राम मे मंगलवार की शाम एक टीन शेड वाले कच्चे घर में आग लगने से गृहस्थी का सामान जलकर खाक हो गया। बताया जाता है कि गोपी मौर्य का घर घोरावल रावर्टसगंज मार्ग पर खरुआव ग्राम में है। गोपी बाहर काम करने के लिए गया हुआ है। उसकी पत्नी और बच्चे घर पर थे। मंगलवार की शाम अचानक घर मे धुआं और आग की लपेट उठने लगी। जिससे उसकी पत्नी शोर करने लगी। ग्रामीणों भी भीड़ जुट गई। फायर ब्रिगेड और घोरावल कोतवाली को सूचना दी गई। पता लगा कि फायर ब्रिगेड की गाड़ी रावर्टसगंज मुख्यालय पर गई हुई है। ग्रामीणों की मदद से किसी तरह आग पर नियंत्रण पाया गया। लेकिन तब तक उसका एक मडई तथा एक टीन सेड कमरा और घर में रखा गृहस्थी का सारा सामान कपड़ा, बर्तन अनाज सहित लगभग 50 हजार रुपये का सामान जलकर खाक हो गया। मामले की सूचना पुलिस को दी गई। आग लगने का कारण ज्ञात नहीं हो सका है।