विवाहिता की मौत के मामले में पति गिरफ्तार

विवाहिता की मौत के मामले में पति गिरफ्तार
ख़बर को शेयर करे

सोनभद्र (जनवार्ता)। स्थानीय थाना क्षेत्र अंतर्गत शारदा मंदिर के समीप रह रही एक नव विवाहिता द्वारा बीते मंगलवार को फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली गयी गयी थी। वही इस मामले में मृतका के पिता बब्बन केशरी द्वारा थाने में तहरीर देकर ससुराल पक्ष के लोगों पर दहेज हत्या का आरोप लगाया था। पुलिस ने तहरीर के आधार पर मृतका के पति सुजीत कुमार केसरी, देवर हर्षित केसरी,सास सीता केसरी तथा ससुर ओमप्रकाश केसरी के विरुद्ध 8(20), 85 भादवि,3/4 डीपी एक्ट के तहत मुकदमा पंजीकृत कर लिया था। वहीं आरोपी पति को गुरुवार की दोपहर डेढ़ बजे के करीब गजराज नगर तिराहे के समीप से गिरफ्तार कर लिया। मामले में प्रभारी निरीक्षक राजेश कुमार सिंह ने बताया कि मुकदमा में वांछित मृतका के पति को गिरफ्तार कर लिया गया है। बाकी आरोपियों की भी गिरफ्तारी जल्द कर ली जाएगी। घटना के दौरान परिजनों द्वारा बताया गया था कि पति-पत्नी के बीच हुए आपसी विवाद को लेकर बीते मंगलवार की दोपहर एक बजे के करीब 32 वर्षीय पूनम केसरी अपने कमरे में चादर के सहारे फंदा बनाकर झूल गई थी। बताया कि 11 जून 2023 को सुजीत की शादी पूनम के साथ हुई थी। गिरफ्तार करने में प्रभारी निरीक्षक राजेश कुमार सिंह तथा हेड कांस्टेबल कृष्णा प्रसाद यादव शामिल रहे।

अज्ञात वाहन की चपेट में आने से फुलपुर हाईवे पर हुई युवक की मौत
जौनपुर।
जलालपुर स्थानीय थाना क्षेत्र लहंगपुर अटहनू गांव निवासी 25 वर्षीय युवक की अज्ञात वाहन की चपेट में आने से घटना स्थल पर ही मौत हो गई। आपको बताते चलें रोहित गौंड पुत्र शिवकुमार गोंड निवासी लहंगपुर अटहनू अपने घर से बुधवार की रात्रि को किसी कार्य के लिए फुलपुर बाजार गया था कि जैसे ही वह डिग्गी के पास पहुंचा था कि किसी अज्ञात वाहन की चपेट में आ जाने घटना स्थल पर ही मौत हो गयी। घटना स्थल पर पहुंचे ग्रामीणों ने मृतक रोहित गोंड के घर सूचना दी। सूचना पाते ही परिजनों में कोहराम मच गया। आपको बताते चलें कि मृतक रोहित गोंड तीन भाइयों में सबसे छोटा था।‌ वहीं परिजनों ने बताया कि रोहित गोंड अपने परिवार का भरण-पोषण करने के लिए फुलपुर करखियांव कम्पनी में मजदूरी करता था।

इसे भी पढ़े   गुजरात के इलेक्शन में आप के आने से दिलचस्प हुई जंग

ट्रेन से कटकर महिला की मौत
जौनपुर।
सराय हरखू रेलवे स्टेशन के निकट ट्रेन की चपेट में आने से महिला की मौत हो गई। तेजी बाजार थाना क्षेत्र के मखदुमपुर गांव निवासी बजरंगी की 50 वर्षीय पत्नी मनभावती देवी बुधवार की रात्रि को अपने घर से लापता रही। परिवार के लोग जगह-जगह तलाश किया लेकिन वह नहीं मिली। परिजनों के अनुसार उनका मानसिक संतुलन काफी दिनों से खराब चल रहा था जिसका उपचार भी कराया जा रहा था। गुरुवार तड़के लगभग 6:30 बजे शिवपुर से चलकर उतरौटिया जाने वाली मेमू ट्रेन से कटकर मौत हो गई। घटना की जानकारी होते ही सिटी स्टेशन जीआरपी के चौकी प्रभारी सहयोगी जवानों के साथ मौके पर पहुंच गए और लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

बदमाशों ने शिक्षक को पीटा घायल
जौनपुर।
रामपुर थाना क्षेत्र के गद्दोपुर में गुरूवार की सुबह नकाबपोश अज्ञात बदमाशों ने एक शिक्षक को मारपीट कर बुरी त​रह घायल कर दिया जिससे उनके हाथ टूंट गयें। मालूम हो कि बैजापुर गांव निवासी पवन सिंह रोज की भाति करीब 8 बजे सुबह अपनी बाइक से विद्यालय को जा रहें थें कि उसी समय बाइक सवार कुछ अज्ञात बदमाशों ने उनकी गाड़ी ओवर टेक कर ली फिर उनकी जमकर पीटाई कर दी। घटना के बाद दर्द से कहरा रहे शिक्षक को देखकर ग्रामिणों की भीड़ एकत्रित हो गई और शिक्षक को इलाज के लिए अस्पताल भेज दिया। फिल्हाल घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस जांच में जुट गई है।

जफराबादथाने से 100 मीटर दूरी पर युवक की मिली लाश
जौनपुर। जफराबाद से लगभग 100 मीटर दूर गुरुवार की सुबह युवक की लाश मिलने से सनसनी फैल गई।घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।पुलिस मामले के हर पहलू की जांच कर रही है।शव की अभी शिनाख्त नही हो पायी है।
मॉर्निंग वॉक पर निकले लोगों ने ऊक्त स्थान पर देखा कि एक युवक के जिसकी उम्र लगभग 25 साल है।उसके सिर पर चोट के निशान है।वह सड़क से दो-तीन फीट दूरी पर नीचे पड़ा हुआ है।महरूपुर गांव निवासी प्रशान्त सिंह ने इसकी सूचना थाने के सी.यू.जी. नम्बर पर दिया।सूचना पाकर उप निरीक्षक धनुषधारी पांडे मौके पर पहुंच गए।उन्होंने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।मृतक नीले रंग की जींस, सफेद शर्ट, कमर में मफलर बधा हुआ था।तथा गले में गुरिया की माला और उपर से चैन लगा काले रंग की जैकेट पहने हुआ है। प्रभारी निरीक्षक जे.पी. यादव का कहना है कि मामला प्रथम दृष्टया सड़क दुर्घटना का लग रहा है। पोस्टमार्टम के बाद ही स्थिति साफ हो पाएगी।

इसे भी पढ़े   राष्ट्र निर्माण में पत्रकारों की भूमिका अहम

ख़बर को शेयर करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *