पति ने पत्नी और तीन बच्चों की गोली मारकर की हत्या,खुद भी किया आत्महत्या

पति ने पत्नी और तीन बच्चों की गोली मारकर की हत्या,खुद भी किया आत्महत्या
ख़बर को शेयर करे

वाराणसी (जनवार्ता)। भेलूपुर थाना अंतर्गत भदैनी इलाके में एक दिल को दहलाने वाली घटना सामने आई है। जहाँ राजेंद्र गुप्ता नामक व्यक्ति ने अपनी पत्नी और तीन बच्चों को गोली मारकर हत्या कर दी और मौके से फरार हो गया। इसमें मृतकों में पत्नी नीतू गुप्ता (45 वर्ष), बेटा नवनीत गुप्ता उर्फ़ बाबू (25), बेटा सुभेंदर गुप्ता उर्फ़ छोटू (15) और बेटी गौरंगी गुप्ता उर्फ़ गौरी (16) रही।बाद में खुद को भी घर से दूर गोली मारकर आत्महत्या कर लिया।

 प्राप्त जानकारी के अनुसार राजेंद्र गुप्ता अपने भाई,भाभी को गोली से मारा था। उसके बाद जेल से आने के कुछ दिन बाद आपने पिता एवं गार्ड को गोली मारकर हत्या कर चुका था। 

यह घटना देर रात की है। 

जब सब गहरी नींद में सो रहा था। उसी दौरान राजेन्द्र ने पहले अपनी पत्नी नीतू को एक मंजिल वाले कमरे में गोली मारी और फिर दूसरी मंजिल पर दो बेटों एवं एक बेटी को गोली मारकर हत्या कर दिया और मौके से फरार हो गया। 

स्थानीय लोगों की माने तो राजेन्द्र एवं उसका परिवार दीपावली पर्व अपने छत से सभी पटाखा छोड़ते देखें गए थे। इसका संपन्न परिवार था। क्यों की एक मकान भदैनी, दूसरा शिवाला और तीसरा चितईपुर इलाके में बन रहा था।

बताया जा रहा है कि राजेंद्र किसी ज्योतिषी के कहने पर पत्नी को अपने काम में बाधा मानने लगा था। इस कारण वह पत्नी से दूसरी शादी को लेकर भी अक्सर बहस करता था। घटना के बाद आरोपी की वृद्ध मां घर पर मौजूद हैं, लेकिन उम्र अधिक होने की वजह से वे हिल-डुल पाने में असमर्थ रही। घटना के दौरान उसी मकान में लगभग 65 से अधिक किरायेदार रहते हैं। लेकिन किसी को भी घटना की जानकारी नहीं हुई। ज़ब सुबह घर की साफ सफाई करने वाली रीता आई तों घटना की जानकारी हुई।

इसे भी पढ़े   पीएम मोदी के नवरात्रि गरबा सॉन्ग ने बढ़ाई अक्षय कुमार की चिंता

सूचना मिलने पर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और पुलिस को जानकारी दी। सूचना मिलते ही आलाधिकारी पहुँचे। जहाँ फॉरेंसिक टीम एवं पुलिस जाँच पड़ताल में जुटी रही। 

इस दौरान मिडिया से बातचीत में काशी जोन गौरव बंसवाल ने बताया कि पिस्तौल से गोली मारकर आरोपी ने घटना को अंजाम दिया है। जहां तीन खोखे बरामद हुए हैं एवं आरोपी की तलाश में पांच टीम गठित की गई है। इसमें हर एक बिन्दुओ पर जांच पड़ताल की जा रही है एवं आरोपी का मोबाइल ट्रेस किया जा रहा है, जल्द ही आरोपी पुलिस की गिफ्ट में होगा।


ख़बर को शेयर करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *