मोदी जीते तो अमित शाह को PM बनाएंगे,योगी को निपटाएंगे’,केजरीवाल का बड़ा हमला
नई दिल्ली। अरविंद केजरीवाल करीब 51 दिन बाद जेल से बाहर आए और आते ही काम पर जुट गए। पूजापाठ के बाद पार्टी दफ्तर में पहुंचे केजरीवाल ने जेल के अपने अनुभव बताते हुए बीजेपी के हर एक आरोप का जवाब देते हुए पलटवार किया। केजरीवाल ने खुद के इस्तीफा न देने की वजह भी बताई। उन्होंने कहा कि वो सुप्रीम कोर्ट के शुक्रगुजार हैं क्योंकि भले ही उन्होंने केवल 21 दिन के लिए जमानत दी है, लेकिन बीजेपी को उखाड़ फेकने के लिए इतने ही दिन काफी हैं।
आप लोगों से भीख मांगने आया हूं:केजरीवाल
केजरीवाल ने ये भी कहा, ‘मेरा मानना है कि इनकी 230 सीट आरही है, इंडिया गठबंधन की सरकार बनेगी, दिल्ली को पूर्ण राज्य का दर्जा दिलाएंगे। वो इंडिया गठबंधन से पूछते हैं आपका पीएम कौन होगा? मैं पूछता हूं कि बीजेपी का पीएम कौन होगा? अगले साल 75 साल के होनेवाले हैं मोदी जी। अब मोदी जी अगले साल 17 सितंबर को रिटायर होने वाले हैं। अगर इनके पीएम बने तो पहले दो महीने में योगी आदित्यनाथ को निपटाएंगे। BJP की सरकार बनी तो अमित शाह को पीएम बना देंगे। जो जो वोट देने जा रहे हैं, ये सोच कर जाना कि मोदी जी को नहीं अमित शाह को वोट दे रहे हैं। देश के लोगों ने तानाशाही को उखाड़ कर फेंक दिया है,आज एक तानाशाह इस देश से जनतंत्र खत्म करना चाहता है। मैं 140 करोड़ लोगों से भीख मांगने आया हूं,मेरे देश को बचा लो,इस तानाशाही से बचा लो।’
इस्तीफा न देने की वजह बताई
जनता का अभिवादन और धन्यवाद देने के बाद अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए केजरीवाल ने कहा, ‘वो लोग (बीजेपी वाले) पूछते हैं कि अरविंद केजरीवाल इस्तीफा क्यों नहीं दिया? मैं पहली बार सीएम बना था तो 49 दिनों में इस्तीफा दे दिया था। मुझे पद का कोई लालच नहीं हैं। इतने भारी बहुमत से जीतने के बाद,उन्हें पता है कि हरा नहीं सकते, तो झूठे केस में केजरीवाल को फंसा देंगे, केजरीवाल को इस्तीफा देना पड़ेगा। हम इनके जाल में नहीं फंसने होने वाले हैं। इनके लिए तो अच्छा है, जहां किसी की सरकार बनी, वहां सीएम को जेल में डाल दो। इसलिए मैंने इस्तीफा नहीं दिया।’