आर्मी में ऑफिसर की नौकरी पाने का सुनहरा मौका, अगर रखते हैं ये डिग्री तो कर दें आवेदन

आर्मी में ऑफिसर की नौकरी पाने का सुनहरा मौका, अगर रखते हैं ये डिग्री तो कर दें आवेदन
ख़बर को शेयर करे

नई दिल्ली। अगर आप इंडियन आर्मी में ऑफिसर बनने की ख्वाहिश रखते हैं, तो आपके अच्छी अपॉर्चुनिटी है। आर्मी ने एक भर्ती नोटिफिकेशन जारी किया है। इसके मुताबिक भारतीय सेना में 140वें टेक्निकल ग्रेजुएट कोर्स (TGC-140) के तहत भर्तियां निकली हैं। इन पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया की शुरुआथ कर दी गई है। इच्छुक उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट joinindianarmy.nic.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। य़हां हम आपको भर्ती से जुड़ी तमाम जरूरी डिटेल्स बताने जा रहे हैं…

कब तक चलेगी आवेदन प्रक्रिया
इन पदों पर नौकरी के लिए आवेदन करने के इच्छुक कैंडिडेट्स 9 मई 2024 या उससे पहले आवेदन कर सकते हैं।

इतने पदों पर होंगी भर्तियां
भारतीय सेना की ओर से इस भर्ती अभियान के माध्यम से कुल 30 पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी। इनमें सिविल के 7 पद, कंप्यूटर साइंस के 7 पद, इलेक्ट्रिकल के 3 पद, इलेक्ट्रॉनिक्स के 4, मैकेनिकल के 7 और विविध इंजीनियरिंग स्ट्रीम के 2 पद शामिल हैं।

आयु सीमा
ऑफिशियल नोटिफिकेशन के मुताबिक भारतीय सेना भर्ती 2024 के तहत आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 20 साल होनी चाहिए, जबकि अधिकतम आयु सीमा 27 साल निर्धारित की गई है।

आवेदन के लिए जरूरी योग्यता
इन पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों से जरूरी शैक्षिक योग्यता के तौर पर किसी भी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी या कॉलेज से संबंधित विषय में इंजीनियरिंग की डिग्री मांगी गई है।

इतनी मिलेगी सैलरी
भारतीय सेना इन पदों पर चयनित होने वाले उम्मीदवारों को मिलने वाली सैलरी के बारे में भर्ती नोटिफिकेशन में दिया गया है।

ऐसे होगा चयन
भारतीय सेना भर्ती 2024 के तहत कैंडिडेट्स का सिलेक्शन एसएसबी इंटरव्यू के माध्यम से किया जाएगा। इसमें कटऑफ प्रतिशत के आधार पर शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवारों का इंटरव्यू के लिए आमंत्रित किया जाएगा।

इसे भी पढ़े   किताब पढ़ रही लड़की ने भयानक सांप को गोदी में सहलाया और फिर…

ख़बर को शेयर करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *