जुमे की नमाज कल,सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाई तो दर्ज होगा मुकदमा

जुमे की नमाज कल,सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाई तो दर्ज होगा मुकदमा
ख़बर को शेयर करे

वाराणसी। जुमे की नमाज को लेकर डीसीपी काशी आरएस गौतम ने बुधवार को कोतवाली थाने में धर्म गुुरुओं संग बैठक की। उन्होंने कहा कि किसी भी अफवाह में न आएं। यदि कोई व्यक्ति अफवाह फैलाता है या किसी प्रकार की कोई उद्दंडता करता है तो उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज किया जाएगा। सोशल मीडिया पर किसी भी नफरत और द्वेष फैलाने वाले भ्रामक पोस्ट से बचें। यदि कोई ऐसा करता है तो इसकी तत्काल सूचना अपने नजदीकी चौकी और थाने को दें।

डीसीपी काशी आरएस गौतम ने कहा कि अपने आसपास, मोहल्ले के खासकर नवयुवकों को समझाएं, वह किसी के बहकावे में आकर कोई गलत कदम न उठाएं। नफरत व द्वेष भरे ऐसे कोई पोस्ट और कमेंट सोशल मीडिया पर न करें। बैठक में पातालपुरी मठ के महंत बृज किशोर दास, महंत नवीन गिरी, रविशंकर सिंह, कामेश्वर महादेव, राजेंद्र कुमार मिश्र, राम जानकी मंदिर के महंत अवध किशोर दास, सिविल डिफेंस के अनुज अग्रवाल आदि ने आश्वस्त किया कि उनके क्षेत्र में शांति व्यवस्था कायम रहेगी।

वहीं,ट्रैफिक पुलिस लाइन के सभागार में धर्म गुरुओं संग बैठक हुई। अपर पुलिस आयुक्त अपराध व मुख्यालय संतोष कुमार सिंह,डीसीपी वरुणा आदित्य लांग्घे ने जैतपुरा और आदमपुर के प्रबुद्ध जनों और धर्मगुरुओं संग संवाद से समाधान की नीति के तहत चर्चा की।
पुलिस ने सतर्कता बढ़ाई

आगामी जुमे की नमाज को लेकर पुलिस ने सतर्कता बढ़ा दी है। फील्ड के साथ ही पुलिस ने सोशल मीडिया पर भी कई टीमों को निगरानी में लगाया है। आपत्तिजनक पोस्ट, कमेंट और शेयर कर अशांति फैलाने वालों को चिह्नित करते हुए कठोर कार्रवाई का निर्देश दिया गया है।

इसे भी पढ़े   अज्ञात वाहन की चपेट में आने से अधेड की मौत

पुलिस आयुक्त ए सतीश गणेश ने सभी थानेदारों को निर्देशित किया है कि अपने-अपने कार्य क्षेत्रों में सोशल मीडिया प्लेटफार्म जैसे- ट्विटर, फेसबुक, इंस्टाग्राम और व्हाट्सएप आदि पर निगरानी रखें। सांप्रदायिक सौहार्द व शांति व्यवस्था को प्रभावित करने वाले व्यक्तियों को तत्काल चिह्नित करें। यदि किसी ने सोशल मीडिया पर सांप्रदायिक सौहार्द और शांति व्यवस्था को प्रभावित करने संबंधी पोस्ट और कमेंट किया जाता है तो तत्काल इसकी सूचना साइबर व सर्विलांस सेल को देंगे। टीमें तुरंत संबंधित के खिलाफ विधिक कार्यवाही करेगी।
पिछले दिनों कमिश्नरेट के विभिन्न थाना क्षेत्रों में ऐसे व्यक्तियों के विरुद्ध जो सोशल मीडिया प्लेटफार्म के माध्यम से सांप्रदायिक सौहार्द और शांति व्यवस्था को प्रभावित करने वाले पोस्ट व कमेंट किया है, उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की गई। पुलिस आयुक्त के अनुसार जनता से अपील है कि सोशल मीडिया का उपयोग सतर्कता से करें और ऐसा कोई भी पोस्ट व कमेंट करने से बचें, जिससे शहर की शांति व्यवस्था प्रभावित होने की संभावना है।

सोशल मीडिया के उपयोग पर सुझाव और सतर्कता
सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर किसी प्रकार की राष्ट्र विरोधी, धार्मिक कट्टरपंथी या सामाजिक उन्माद फैलाने वाली बाते न करें और न ही शेयर करें
किसी भी असत्य व अपूर्ण जानकारी को बिना जांचे परखें फॉरवर्ड न करें
कोई खबर सोशल मीडिया से प्राप्त होती है तो उसके संबंध में अपने स्तर से फैक्ट चेक कर ही फॉरवर्ड करें
वायरल खबर को किसी भी अन्य व्यक्ति को सोशल मीडिया के माध्यम से फॉरवर्ड न करें।
किसी के अनावश्यक व भ्रामक बातों से प्रभावित होकर या भावनाओं में बहकर किसी प्रकार से अराजक तत्वों का समर्थन न करें।

इसे भी पढ़े   बाहुबली नेता आनंद मोहन सहरसा जेल से रिहा,समर्थकों में ख़ुशी की लहर

ख़बर को शेयर करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *