विदेश में करनी है पढ़ाई तो विदेशी यूनिवर्सिटी दे रहीं स्टूडेंट्स को ऐसे ऑफर

विदेश में करनी है पढ़ाई तो विदेशी यूनिवर्सिटी दे रहीं स्टूडेंट्स को ऐसे ऑफर
ख़बर को शेयर करे

नई दिल्ली। एडमिशन स्टाफ विदेशी कैंडिडेट्स को बता रहे हैं कि उन्हें ब्रिटिश स्टूडेंट्स पर ‘एडवांटेज’ है क्योंकि उन्हें पहले ही अपने ग्रेड मिल चुके हैं। इसका मतलब यह है कि उन्हें सबसे पॉपुलर कोर्सेज में स्थान सुरक्षित करने के लिए ‘जितनी जल्दी हो सके’ आवेदन करना चाहिए, जिनमें अभी भी सितंबर के लिए स्थान उपलब्ध हैं।

यूके के स्टूडेंट्स को उनके A-लेवल रिजल्ट मिलने के बाद उन्हें भर दिया जाएगा। न्यूकैसल यूनिवर्सिटी ने अपनी वेबसाइट पर पोस्ट किया कि विदेशी पास स्टूडेंट्स को ब्रिटिश स्कूल छोड़ने वालों की तुलना में ‘फायदा’ है और उन्हें ‘जितनी जल्दी हो’ कॉल करना चाहिए। ब्राइटन यूनिवर्सिटी विदेशी आवेदकों से कहता है कि ‘यूके में छात्रों से पहले’ परिणाम प्राप्त करने का उन्हें ‘संभवतः फायदा’ होगा।

पोर्ट्समाउथ यूनिवर्सिटी विदेशी उम्मीदवारों से भी आग्रह करती है कि वे ‘जितनी जल्दी हो सके आवेदन करें,क्योंकि आपको अपना वीजा प्राप्त करने के लिए समय निकालने की जरूरत होगी।’ ब्रिटिश यूनिवर्सिटीज पर पहले से ही मोटी फीस का भुगतान करने वाले आकर्षक विदेशी आवेदकों के पक्ष में घरेलू छात्रों को एडमिशन नहीं देने का आरोप लगाया गया है।

हायर एजुकेशन पॉलिसी इंस्टीट्यूट थिंक-टैंक के निक हिलमैन ने कहा: ‘सबसे ऊपर एक सिद्धांत है जिसे हमेशा यूनिवर्सिटी में एडमिशन को कंट्रोल करना चाहिए और वह है निष्पक्षता। जब लोगों को लगता है कि नियमों को गलत तरीके से लागू किया जा रहा है, तो एक बड़ा प्रतिष्ठा जोखिम हो सकता है।

‘इंटरनेशनल स्टूडेंट्स हमारी यूनिवर्सिटी को आर्थिक रूप से आगे बढ़ा रहे हैं और यहां उनका हमेशा स्वागत है,लेकिन यूके के स्टूडेंट्स के साथ उचित व्यवहार किया जाना चाहिए।’ न्यूकैसल यूनिवर्सिटी ने मेल द्वारा विरोध किए जाने के बाद अंतरराष्ट्रीय छात्रों के लिए देर से आवेदन और मंजूरी पर अपने ब्लॉग में ‘फायदा’ शब्द को हटा दिया।

इसे भी पढ़े   बिहार से दिल्ली जा रही बस पलटी,दर्जनभर यात्री घायल

ख़बर को शेयर करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *