बिहार बोर्ड 12वीं आर्ट्स में तुषार,साइंस में मृत्युजंय और कॉमर्स में प्रिया ने किया टॉप

बिहार बोर्ड 12वीं आर्ट्स में तुषार,साइंस में मृत्युजंय और कॉमर्स में प्रिया ने किया टॉप
ख़बर को शेयर करे

बिहार। बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड ने आज, 23 मार्च बीएसईबी 12वीं परिणाम 2024 घोषित किया। इस साल बीएसईबी इंटर परीक्षा के लिए 13,04,352 छात्र उपस्थित हुए थे। बिहार बोर्ड के छात्र अपना रिजल्ट bsebinter.org,results.biharboardonline.com पर चेक कर सकेंगे। बोर्ड के अध्यक्ष आनंद किशोर ने दोपहर 1।30 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस में बीएसईबी इंटरमीडिएट परीक्षा 2024 के परिणाम घोषित करने के साथ ही टॉपर्स के नामों का ऐलान भी कर दिया है।

बिहार बोर्ड का कैसा रहा पिछले सालों का रिजल्ट
बिहार बोर्ड इंटरमीडिएट रिजल्ट में पासिंग पर्सेंटेज 2019 में 79।56, साल 2020 में 80।59, साल 2021 में 78।04, साल 2022 में 80।15, साल 2023 में 83।73 और इस साल 87।21 प्रतिशत रिकॉर्ड दर्ज किया गया।

साइंस स्ट्रीम के टॉप 5 स्टूडेंट्स के नाम

रैंक नाम प्राप्तांक
1 मृत्युंजय कुमार 481
2 सिमरन गुप्ता 477
2 वरुण कुमार 477
3 प्रिंस कुमार 476
4 आकृति कुमारी 475
4 राजा कुमार 475
4 सना कुमारी 475
4 प्रज्ञा कुमारी 474
5 अनुष्का गुप्ता 474
5 अंकिता कुमारी 474
5 प्रिंस राज 474

आर्ट्स
रैंक नाम प्राप्तांक प्रतिशत
1 तुषार कुमार 482 96।40%
2 निशी सिन्हा 473 94।60%
3 तनु कुमारी 472 94।40%

कॉमर्स
रैंक नाम प्राप्तांक प्रतिशत
1 प्रिया कुमारी 478 95।60%
2 सौरव कुमार 470 94%
3 गुलशन कुमार 469 93।80%
4 कुणाल कुमार 469 93।80%

10वीं का रिजल्ट इस माह के अंत में
बिहार बोर्ड कक्षा 12 के नतीजे आज घोषित किए जाएंगे। वहीं, मैट्रिक के नतीजे इस महीने के अंत तक आने की उम्मीद है। 10वीं के नतीजों की तारीख और समय की घोषणा बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड द्वारा सोशल मीडिया पर की जाएगी।


ख़बर को शेयर करे
इसे भी पढ़े   ऑस्ट्रेलिया ने दिया जोर का झटका,येरुशलम को राजधानी के रूप में मान्यता देने से किया इनकार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *