ज्वेलरी खरीदने के नाम पर उच्चकों ने लुटा दुकान
वाराणसी | जैतपुरा थाना क्षेत्र के औसानगंज इलाके में आभूषण की दुकान से उचक्का ज्वेलरी खरीदने के नाम पर दुकानदार को चकमा देकर करीब दो लाख का सोना लेकर चंपत हो गया। दुकानदार को जब घटना की जानकारी हुई तो उसने पुलिस को सूचित किया। उचक्कागिरी की घटना दुकान में लगे सीसीटीवी में कैद हो गई। पुलिस फुटेज कब्जे में लेकर उचक्कों की तलाश कर रही है। औसानगंज निवासी निरजानंद उर्फ जग्गू सेठ की कोहिनूर ज्वेलर्स नाम से दुकान है। जग्गू के मुताबिक दोपहर दो बजे के करीब स्कूटी सवार दो लोग दुकान के सामने आकर रुके। उनमें से एक व्यक्ति दुकान में आया और कहा कि वह जैन धर्म का अनुयायी है। उसे अपने गुरुजी के लिए अंगूठी लेनी है। अंगूठी ऐसी होनी चाहिए जो किसी ग्राहक ने छुई न हो।
दुकानदार ने उचक्के को एक डिब्बे में रखी हुई कुछ अंगूठी दिखाईं। जग्गू को उचक्के ने लगभग तीन हजार रुपए एडवांस दिया और कुछ अंगूठियों को अलग रखने के लिए बोला। उसने कहा कि वह अपने गुरुजी के साथ कुछ देर में आकर अंगूठी पसंद कर ले जायेगा। सराफा को अपनी बातों में उलझा कर उचक्के ने करीब 43 ग्राम सोने के जेवर का डिब्बा उठा कर अपनी जेब में रख कर दुकान से निकल गया। उसके जाने के बाद जब जग्गू सेठ ने आभूषणों का मिलान किया तो उन्हें अपने साथ हुई घटना की जानकारी हुई। इंस्पेक्टर जैतपुरा मथुरा राय ने बताया कि दुकानदार की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। सीसीटीवी फुटेज कब्जे में लेकर स्कूटी सवार दोनों उचक्कों की तलाश की जा रही है।