चंदौली में हादसा: नींव से ईंट निकालते समय गिरी बगल वाली पक्की दीवार,3 मजदूरों की मौत

चंदौली में हादसा: नींव से ईंट निकालते समय गिरी बगल वाली पक्की दीवार,3 मजदूरों की मौत
ख़बर को शेयर करे

चंदौली। यूपी के चंदौली जिले में शनिवार दोपहर बड़ा हादसा हुआ। प्रभुपुर गांव में जमीन की नींव से ईंट निकालने के दौरान उससे सटी पक्की दीवार गिर गई। मलबे में दबने से तीन मजदूरों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। घटना के बाद गांव में चीख-पुकार मच गई। सूचना पर पहुंची पुलिस और लोगों ने घंटों मशक्कत के बाद मलबे में दबे तीनों मजदूरों के शव को बाहर निकाला।

बलुआ थाना क्षेत्र के प्रभुपुर गांव निवासी संदीप यादव अपनी जमीन की नींव में दबी ईंटों को मजदूरों से निकलवा रहे थे। करीब चार फीट गहराई तक ईंटें निकाली जा चुकी थीं। चार फीट के गड्ढे से पास की सटी चंद्रभान द्विवेदी की पक्की दीवार लेंटर समेत मजदूरों पर ही भरभरा कर गिर गई। मजदूरों को भागने तक का मौका नहीं मिला। तीन मजदूरों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई।

एक ही गांव के रहने वाले थे मजदूर
मृतक राजेश राम (27), संदीप (18) और चद्रभूषण (30) पास के ही गांव अमीलाई के रहने वाले थे। घटना के बाद चीख पुकार मच गई। पुलिस को सूचना देने के बाद ही ग्रामीण मलबा हटाकर शव निकालने में जुट गए। मौके पर पहुंची पुलिस और ग्रामीणों की मदद से काफी मशक्कत के बाद शाम पांच बजे तक तीन शव निकाले जा चुके हैं। अभी भी रेस्क्यू जारी है।

किसी को जानकारी नहीं है कि कितने मजदूर काम कर रहे थे। नींव की खोदाई कराने वाले संदीप भी वाराणसी में रहते हैं। उन्होंने एक सप्ताह पहले ही मजदूरों को ईंट निकालने का ठेका दिया था। घटना के बाद मौके पर एसपी अंकुर अग्रवाल समेत जिले के उच्चाधिकारी पहुंच गए। वहीं मजदूरों के घर में कोहराम मचा हुआ है।

इसे भी पढ़े   जल्द खत्म होगा नोएडा एयरपोर्ट का इंतजार,विदेशी रूट्स सहित शुरुआत में हवाई अड्डे से उड़ेंगी 65 फ्लाइट्स

ख़बर को शेयर करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *