खरगे के घर INDI गठबंधन की बैठक शुरू,राहुल-शरद पहुंचे,14 दलों के नेता करेंगे मंथन
नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव के नतीजों से पहले एक बार फिर विपक्षी इंडी गठबंधन चिंतन के मूड में हैं। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के दिल्ली वाले आवास पर आज गठबंधन की को-ऑर्डिनेशन कमेटी की बैठक हो रही है। इस बैठक में गठबंधन में शामिल 14 पार्टियों के नेताओं को न्योता दिया गया है। इस कमेटी का गठन मुंबई में हुई गठबंधन की बैठक में लिया गया था। बैठक में चुनाव नतीजे आने के बाद की परिस्थितियों पर विचार कर रणनीति बनाई जाएगी।
शरद पवार और राहुल गांधी बैठक में पहुंचे
इंडी गठबंधन की इस बैठक में शामिल होने के लिए एनसीपी शरद गुट के अध्यक्ष शरद पवार खरगे के आवास पर पहुंच गए हैं। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी भी पहुंचने वालों में शामिल है। राघव चड्ढा ने कहा कि इस बैठक में आम आदमी पार्टी की ओर से राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल शामिल होंगे। वहीं ममता बनर्जी के बारे में कहा जा रहा है कि वे इस मीटिंग में शामिल नहीं होंगी। उनकी ओर से किसी प्रतिनिधि को भेजा जाएगा।