INDIA हो सकता है विपक्षी गठबंधन का नाम, बैठक में दिया गया सुझाव
नई दिल्ली। बेंगलुरु में विपक्षी दलों की दूसरी बैठक हो रही है। इस बैठक में विपक्ष के महागठबंधन के नाम पर चर्चा की गई है। विपक्षी गठबंधन का नाम इंडिया हो सकता है। बैठक में ये सुझाव दिया गया। इसके अलावा अखिलेश यादव ने पीडीए (पिछला दलित गठबंधन) का सुझाव दिया,लेकिन उसे खारिज कर दिया गया।
एक छोटे दल ने सेव इंडिया अलायंस या सेक्युलर इंडिया अलायंस का सुझाव भी दिया था। इसके अलावा बैठक में सीट बंटवारे को लेकर राज्य निहाय कमेटी गठित करने का फैसला लिया गया है। इसी बीच टीएमसी के सांसद डेरेक ओब्रायन ने ट्वीट कर लिखा,”चक दे इंडिया।”
इस बैठक को लेकर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री और टीएमसी चीफ ममता बनर्जी ने कहा,”ये एक अच्छी, सार्थक बैठक है। रचनात्मक निर्णय लिए जाएंगे। आज जो चर्चा हुई उसके बाद का नतीजा इस देश के लोगों के लिए सही हो सकता है।” वहीं एनसीपी चीफ शरद पवार ने बैठक में अपनी बात रखते हुए कहा,”सब मिलकर बीजेपी को हरायेंगे”
I – Indian
N- National
D- Democractic
I – Inclusive
A – Alliance