बाजार में लौटी रौनक,बैंकिंग स्टॉक्स में खरीदारी के चलते शानदार तेजी के साथ बंद हुए भारतीय शेयर बाजार

बाजार में लौटी रौनक,बैंकिंग स्टॉक्स में खरीदारी के चलते शानदार तेजी के साथ बंद हुए भारतीय शेयर बाजार
ख़बर को शेयर करे

नई दिल्ली। पिछले हफ्ते तीन दिनों लगातार बड़ी गिरावट देखने को बाद क्रिसमस की छुट्टी के अगले ही दिन भारतीय शेयर बाजार में तेजी लौटी। सेंसेक्स 60,000 तो निफ्टी 18,000 अंकों को फिर से पार करने में सफल रहा है। निवेशकों की खरीदारी के चलते हफ्ते के पहले कारोबारी दिन भारतीय शेयर बाजार शानदार तेजी के साथ बंद हुआ है। बीएसई सेंसेक्स 704 अंकों के उछाल के साथ 60,555 तो एनएसई निफ्टी 200 अंकों के उछाल के साथ 18006 पर क्लोज हुआ है।

सेक्टर का हाल
फार्मा और हेल्थकेयर शेयरों को छोड़ दें तो बाकी सभी सेक्टर्स के शेयर तेजी के साथ बंद हुए। बाजार में तेजी की वजह रही बैंकिंग शेयरों में खरीदारी. बैंक निफ्टी 2.31 फीसदी की तेजी के साथ बंद हुआ है। निफ्टी आईटी, निफ्टी ऑटो, निफ्टी पीएसयू बैंक, निफ्टी एफएमसीजी और निफ्टी मेटल्स भी तेजी के साथ बंद हुआ है। आज के कारोबार सत्र में मिडकैप और स्मॉल कैप शेयरों में भी अच्छी तेजी देखने को मिली है। निफ्टी के 50 शेयरों में केवल 11 शेयर गिरावट के साथ बंद हुए जबकि 39 शेयर में तेजी रही जबकि सेंसेक्स के 30 शेयरों में 25 शेयर तेजी के साथ बंद हुए जबकि 5 शेयरों में गिरावट रही।

तेजी वाले शेयर
बाजार में आज की तेजी में इंडसइंड बैंक का शेयर 3.99 फीसदी, एसीआई 3.97 फीसदी,टाटा स्टील 2.74 फीसदी, बजाज फिनसर्व 2.53 फीसदी, आईटीसी 2.51 फीसदी, एक्सिस बैंक 2.44 फीसदी , अल्ट्राटेक सीमेंट 1.98 फीसदी, एचडीएफसी बैंक 1.91 फीसदी, टाटा मोटर्स 1.73 फीसदी की तेजी के साथ बंद हुआ है।

इसे भी पढ़े   महाराष्ट्र के मंत्री का बड़ा खुलासा,तख्तापलट विफल होता तो खुद को गोली मार लेते शिंदे

5.87 लाख करोड़ रुपये बढ़ी निवेशकों की संपत्ति
शेयर बाजार में तेजी के चलते निवेशकों को बीते हफ्ते जो बड़ा नुकसान हुआ था उसी भरपाई करने में मदद मिली है। निवेशकों को बाजार में आई इस तेजी में निवेशकों की संपत्ति में 5.87 लाख करोड़ रुपये का फायदा हुआ है। निवेशकों की संपत्ति बढ़कर 277.99 लाख करोड़ रुपये पर जा पहुंचा है जो पहले 272.12 लाख करोड़ रुपये रहा था।


ख़बर को शेयर करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *