महंगाई की मार:दही,पनीर,रोटी,आटा हुआ महंगा,होटल के कमरों पर भी लगने लगा जीएसटी

महंगाई की मार:दही,पनीर,रोटी,आटा हुआ महंगा,होटल के कमरों पर भी लगने लगा जीएसटी
ख़बर को शेयर करे

गोरखपुर। दही,पनीर,रोटी और बटर के साथ आटा,दाल चावल व अन्य खाद्य सामग्रियों पर भी अब जीएसटी लगेगा। 25 किलो से अधिक की मात्रा में सामान लेने पर जीएसटी से मुक्त रहेगा। मतलब, उपभोक्ता रोजाना की जरूरत वाले सामानों को मंहगे दर पर लेना शुरू कर चुके हैं।

इन सभी चीजों पर पांच प्रतिशत जीएसटी लागू हो गई है। अब इनके मूल्य बढ़ गए हैं। अभी तक पैक्ड लस्सी, दही और बटर(मक्खन) वगैरह जीएसटी के दायरे से बाहर थे। डेयरी उत्पादों में दही प्रमुख उत्पाद होता है और उससे उसे कुल कमाई का 15 से 25 प्रतिशत हिस्सा आता है। दुकानदारों ने बताया कि जीएसटी बढ़ने पर इन उत्पादों की बिक्री कम होती है, तो डेयरी कंपनियों की कमाई पर सीधा असर पड़ेगा। बहुत बड़ी संख्या में लोग घर में दही जमाने की बजाय डेयरी कंपनियों की दही खरीदते हैं।

इसके अलावा बड़ी संख्या में रोजाना ब्रेड, गर्मियों में छाछ, लस्सी, दही की मांग अधिक होती है। इनपर भी 5 प्रतिशत जीएसटी लगना शुरू हो गया है। जीएसटी के नए दर से आम लोगों के साथ व्यापारी वर्ग भी विरोध जता रहा। चेंबर आफ कामर्स के अध्यक्ष संजय सिंघानिया ने बताया कि जिन सामानों पर जीएसटी पांच प्रतिशत तक लग रहा है,इसका नुकसान मध्यववर्गीय दर्जे वाले लोगों को उठाना पड़ेगा। जीएसटी से महंगाई बढ़ गई है और इसका सीधा असर आम उपभोक्ताओं पर पड़ेगा।

0-999 रुपये वाले कमरों पर भी लगने लगा जीएसटी
प्रगित इन होटल के निदेशक ध्रुव चंद श्रीवास्तव ने बताया कि 18 तारीख के पहले तक 999 रुपये से ऊपर के कमरों पर जीएसटी लगता था। लेकिन, अब 999 रूपये के कमरों पर 12 प्रतिशत जीएसटी शुरू हो गया है। सोमवार को 999 वाले कमरों को 12 प्रतिशत जीएसटी के साथ 1009 रुपये में बुक किया गया।

इसे भी पढ़े   मिचौंग तूफान का बिहार-झारखंड में भी दिखा असर,पटना सहित 15 जिलों में बारिश के आसार

0-25 किलोग्राम से अधिक सामान पर नहीं लगेगा जीएसटी
साहबगंज के व्यापारी जवाहर कसौधन ने बताया कि आटा,दाल,चावल या अन्य खाद्य सामानों पर 25 किलोग्राम तक खरीदारी पर 5 प्रतिशत जीएसटी लगेगा। जबकि, इससे अधिक मात्रा में सामान खरीदने पर जीएसटी मुक्त रहेगा।


ख़बर को शेयर करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *