निर्माणाधीन कुएं में गिरने से घायल श्रमिक की मौत, परिजनों में कोहराम, ठेकेदार पर कार्रवाई की मांग

निर्माणाधीन कुएं में गिरने से घायल श्रमिक की मौत, परिजनों में कोहराम, ठेकेदार पर कार्रवाई की मांग
ख़बर को शेयर करे

मिर्जापुर | मिर्जापुर में मड़िहान थाना क्षेत्र मटिहानी गांव में चल रहे कुएं के निर्माण में काम करते समय सोमवार को श्रमिक गिरने से गंभीर रूप से घायल हो गया था। घायल श्रमिक को इलाज के लिए वाराणसी के एक निजी चिकित्सालय में भर्ती कराया गया। जहां शनिवार को सुबह इलाज के दौरान मौत हो गई।

क्षेत्र के मटिहानी निवासी राजेंद्र कोल (50) गांव में बन रहे कूप में काम कर रहे थे। पत्थर निकालने के लिए कूप में रस्सी के सहारे नीचे जा रहे थे कि अचानक रस्सी टूट गयी। कूप में पत्थर पर गिरने से श्रमिक गंभीर रूप से घायल हो गया।

परिजनों द्वारा वाराणसी के निजी चिकित्सालय में भर्ती कराया गया। जहां शनिवार सुबह श्रमिक की मौत हो गई। मौत की खबर सुनते ही परिजनों में कोहराम मच गया। मृतक के दो पुत्र लवकुश व मनोहर है। मृतक के साथ में काम कर रहे अन्य श्रमिकों ने बताया कि ठेकेदार द्वारा मनमाने ढंग से काम कराया जा रहा था। मृतक की पत्नी बसंती ने काम करा रहे ठेकेदार के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।


ख़बर को शेयर करे
इसे भी पढ़े   बाहुबली विजय मिश्रा को तीन साल के लिए हुआ जेल

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *