ईरान-तुर्किए-हिजबुल्लाह की ताबड़तोड़ चेतावनी; इजरायल को अमेरिका-ब्रिटेन का साथ,क्या होगा ‘महायुद्ध’?

ईरान-तुर्किए-हिजबुल्लाह की ताबड़तोड़ चेतावनी; इजरायल को अमेरिका-ब्रिटेन का साथ,क्या होगा ‘महायुद्ध’?
ख़बर को शेयर करे

नई दिल्ली। इजरायल-हमास की जंग के बीच दुनिया खुलकर दो धड़ों में बंट गई है। इजरायली सेना को पश्चिमी देशों, तो हमास के आतंकियों को मिडिल ईस्ट के कुछ देशों का साथ मिल रहा है। ऐसे में चर्चा ये हो रही है कि हमास आतंकियों के खिलाफ इजरायल का ये युद्ध महायुद्ध में बदल सकता है? इसी बीच, इजरायली सेना लगातार गाजा पट्टी में हमास के आतंकी ठिकानों को निशाना बना रहा है।

इजरायल-हमास जंग में दो धड़ों में बटी दुनिया
महायुद्ध में बदलेगा हमास आतंकियों के खिलाफ हमास का एक्शन?

इजरायल को अमेरिका-ब्रिटेन,हमास को ईरान-तुर्कीए-हिजबुल्लाह का समर्थन
हमास आतंकियों की 7 अक्टूबर को हुई घुसपैठ के बाद,इजरायल लगातार पलटवार कर रहा है। इजरायली सेना हमास के आतंकियों को चुन-चुनकर निशाना बना रहा है। हमास आतंकियों के खिलाफ चल रहे इजरायल के युद्ध में दुनिया दो धड़ों में बंटी दिखाई दे रही है। इजरायल को अमेरिका-ब्रिटेन के साथ कई पश्चिमी देशों ने समर्थन दिया है। इसके साथ ही, हमास आतंकियों को ईरान-तुर्कीए-हिजबुल्लाह ने खुलकर समर्थन दिया है।

इजरायल को अमेरिका-ब्रिटेन का साथ
हमास आतंकियों के खिलाफ एक्शन मोड में आई इजरायली सेना को अमेरिका-ब्रिटेन ने समर्थन दिया है। अमेरिकी सेना इजरायल को हथियार भेज रही है। इसके साथ ही,मिडिल ईस्ट में अमेरिका के खतरनाक F-15 फाइटर एयरक्राफ्ट पहुंच चुके हैं। इसके साथ ही, अमेरिका का USS गेराल्ड आर फोर्ड स्ट्राइक कोर शिप इजरायल के पास मौजूद है।

ये शिप एक परमाणु-संचालित विमानवाहक पोत है। इस शिप के साथ गाइडेड मिसाइल डेस्ट्रॉयर और गाइडेड मिसाइल क्रूजर तैनात होंगे, जो नेवी के वॉरशिप्स की दो अलग-अलग कैटेगरी है।

इसे भी पढ़े   45% से ज्यादा स्टार्टअप की कमान महिलाओं के पास,'स्‍टार्टअप महाकुंभ' में बोले पीएम

इसके साथ ही, ब्रिटिश सेना ने इजरायल की मदद के लिए एक जासूसी विमान, दो वॉरशिप, तीन मर्लिन हेलीकॉप्टर के साथ 100 रॉल मरीन कमांडो की एक कंपनी भेजी है। ब्रिटेन की मिलिट्री हेल्प में P8 एयरक्राफ्ट, ससर्विलांस एसेट्स, दो रॉयल नेवी शिप- RFA लाइम बे और RFA आर्गस,तीन मर्लिन हेलिकॉप्टर्स भेजा है।

हमास आतंकियों को ईरान-तुर्कीए-हिजबुल्लाह का समर्थन
इसके साथ ही, हमास आतंकियों को मिडिल ईस्ट देशों ईरान-तुर्कीए-हिजबुल्लाह का समर्थन मिल रहा है। हमास के एक कमांडर ने ये माना था कि उनके आतंकी हमले को ईरान ने फंडिंग दी थी। इसके साथ ही, ईरानी राष्ट्रपति के साथ हमास लीडरशिप बातचीत में है। वहीं तुर्किए ने रॉकेट की निर्माण सामग्री हमास आतंकियों को भेजी है। इसके अलावा, लेबनान समर्थित शिया आतंकी गुट हिज्बुल्लाह ने भी हमास को खुलकर समर्थन दिया है।

हिजबुल्लाह ने कई इलाकों में हमले भी किए है। हाल ही में, हिजबुल्लाह ने इजरायल का सपोर्ट करने के कारण अमेरिका को भी धमकी दी थी। हिजबुल्लाह ने कहा कि अमेरिका अगर इजरायल को सपोर्ट करेगा, तो वो मिडिल ईस्ट में अमेरिकी ठिकानों को निशाना बनाएंगे।


ख़बर को शेयर करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *