IRCTC लेकर आया नया मेडिकल पैकेज,अब घूमने के साथ यात्री करवा सकेंगे इलाज
नई दिल्ली। देशभर में टूरिज्म को बढ़ाने के लिए इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन (IRCTC) लगातार कई प्रयास रहा हैं। आईआरसीटीसी की तरफ से कई नए पैकेज शुरू किए गए हैं। आईआरसीटीसी ने अपनी यात्रा और टूर पैकेज के ऑप्शन को बढ़ाने के लिए इस बार ऑनलाइन मेडिकल टूरिज्म पैकेज लेकर आया है।
पायलट प्रोजेक्ट शुरू
आईआरसीटीसी ने मेडिको-टेक्निकल ऑनलाइन सर्विस कंपनी के साथ पायलट प्रोजेक्ट की शुरुआत की गई है। कई मेडिकल और वेलनेस पैकेज के साथ-साथ ग्राहकों को कंप्लीट बैक-एंड सेवाएं प्रदान करेगा। ग्राहक IRCTC के वेलनेस पैकेज का फायदा उठा सकते हैं। इन पैकेज में मेडिकल वैल्यू, कंप्लीट एक्सपीरिएंस और ट्रैवल का ध्यान रखा गया है।
एशिया में सबसे आगे भारत
एशिया में भारत मेडिकल वैल्यू ट्रैवल के लिए सबसे अधिक मांग वाले डेस्टिनेशन में से एक है। देश ने पिछले कुछ दशकों में आधुनिक चिकित्सा के क्षेत्र में काफी प्रगति की है। समग्र स्वास्थ्य के लिए एक मजबूत इको-सिस्टम बनाया गया है। इससे आधुनिक स्वास्थ्य व्यवस्था देखभाल,उसके वैकल्पिक चिकित्सा को एक साथ जोड़ता है।
2019 में 6.97 लाख पर्यटक आए भारत
भारतीय लोक प्रशासन संस्थान (IIPA) के आंकड़ों के अनुसार, 2019 में करीब 6.97 लाख चिकित्सा पर्यटक उपचार के लिए भारत आए। आंकड़ों के मुताबिक 2023 तक,भारत वैश्विक चिकित्सा मूल्य पर्यटन (एमवीटी) के बाजार में 6 फीसदी का हिस्सेदार होगा।
500 अस्पतालों में मिल रही सुविधा
आपको बता दे कि देशभर के लगभग 500 अस्पतालों,नर्सिंग होम और 1,000 से अधिक डायग्नोस्टिक सेंटर्स की अत्याधुनिक चिकित्सा सुविधाएं इस मेडिकल टूरिज़्म के तहत उपलब्ध कराई जा रही हैं। साथ ही ग्राहकों को उनके मन-पसंद,सुविधा और बजट के अनुसार,उनकी बीमारियों के इलाज के लिए चिकित्सा सुविधाएं चुनने हेतु मार्गदर्शन और सहायता उपलब्ध कराई है।
ऐसे ले फायदा
आपको बता दे कि आईआरसीटीसी के इस सुविधा का लाभ उठाने के लिए सबसे पहले ग्राहकों को IRCTC के पर्यटन पोर्टल पर जाना होगा। आप www.irctctourism.com / MedicalTourism पर लॉगिन करें। उसके बाद इलाज के लिए अपनी जरूरतों की जानकारी दें और एक फॉर्म भरें। फिर IRCTC की टीम आपको कॉल करेगी। सुविधा और बजट के अनुसार बीमारी के लिए इलाज के विकल्प मिलेगा।