मेधावी छात्रों को मोहरा बना रहा है आईएसआईएस

ख़बर को शेयर करे

इस्लामिक स्टेट ऑफ इराक एंड सीरिया (आईएसआईएस) का सदस्य बासित कलाम सिद्दीकी अफगानिस्तान के अलावा सीरिया और कश्मीर से भी जुड़ा हुआ था। अफगानी युवती से भी उसकी इंस्टाग्राम और टेलीग्राम पर अक्सर चैट होती थी। लॉकडाउन के बाद ही से ही वह आईएसआईएस के संपर्क में आया और अफगानी युवती भी उसी समय उसके संपर्क में आई थी। बासित और युवती के बीच ढेरों चैट हुईं।

एनआईए की तफ्तीश में सामने आया कि लॉकडाउन फेज वन के दौरान बासित ने घर पर रहते हुए ही तीन माह तक आईएसआईएस के बारे में गहन अध्ययन किया था। इसके बाद वह अफगानिस्तान, सीरिया में बैठे आईएसआईएस के संचालकों के संपर्क में आया।

कश्मीर, अफगानिस्तान और सीरिया के लगभग 40 से 45 लोगों के संपर्क में था। वह अंग्रेजी में ही अधिकतर चैट करता था। बनारस समेत पूर्वांचल में उसके तार कहीं से फिलहाल जुड़ते नहीं दिख रहे हैं। दो दिन की रिमांड पर लेकर एनआईए बासित से पूछताछ कर रही है।

डेढ़ साल पूर्व 29 जून को नई दिल्ली में एनआईए ने वायस आफ हिंद माड्यूल केस में छह संदिग्ध आतंकियों को गिरफ्तार किया था। इसके बाद से ही बासित कलाम सिद्दीकी एनआईए के रडार पर था। विवेचना में कड़ी से कड़ी जुड़ती गई और एनआईए की टीम बनारस आ धमकी।

वायस आफ हिंद माड्यूल में युवाओं को भर्ती कराने में बासित लगा हुआ था। केंद्रीय सुरक्षा एजेंसियों के सूत्रों के अनुसार बासित कलाम सिद्दीकी अपने परिवार में भी किसी से अधिक बातचीत नहीं करता था। 

आईएसआईएस इंजीनियरिंग और मेधावी छात्रों को अपना मोहरा बना रहा है। विशेष समुदाय के नवयुवक उसके टारगेट पर हैं। सुरक्षा एजेंसियों के अधिकारियों के अनुसार बासित कलाम सिद्दीकी भी आईएसआईएस के जाल में फंस गया। अफगानी युवती से नजदीकियां और गैर इस्लामिक लोगों से नफरत का जाल आईएसआईएस ने ही बुना। 

इसे भी पढ़े   बैंक मित्र से डेढ लाख की छिनैती,घटना से स्थानीय पुलिस बेखबर

दो साल पूर्व जनवरी 2020 में गिरफ्तार चौरहट पड़ाव का रहने वाला राशिद भी आईएसआईएस के संपर्क में आकर देश के सैन्य अड्डों, प्रमुख स्थानों की फोटो, वीडियो पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआईएस को भेजता था। उस दौरान एटीएस की तफ्तीश में सामने आया था कि पाकिस्तान में रह रही अपनी माशूका को पाने और अमीर बनने की ख्वाहिश में राशिद आतंकी बन गया था।


ख़बर को शेयर करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *