इजरायली सेना ने हमास के इस अड्डे पर किया कब्जा,हमास की कमर को तोड़ने का किया काम

इजरायली सेना ने हमास के इस अड्डे पर किया कब्जा,हमास की कमर को तोड़ने का किया काम
ख़बर को शेयर करे

नई दिल्ली। इजरायली सेना को गाजा पट्टी में बड़ी सफलता मिली है। ग्राउंड ऑपरेशन के दौरान IDF ने हमास के आउटपोस्ट पर कब्जा कर लिया है। इस दौरान सेना ने कई एंटी-टैंक लॉन्चर और मिसाइल को भी जब्त किया है।

आउटपोस्ट पर इजरायली सेना का कब्जा
IDF ने एक्स पर लिखा- ‘7वीं ब्रिगेड कॉम्बैट टीम के आईडीएफ लड़ाकों ने उत्तरी गाजा पट्टी में आतंकी संगठन हमास के एक सैन्य गढ़ पर कब्जा कर लिया। चौकी पर एंटी टैंक लॉन्चर और मिसाइलें,विभिन्न हथियार और खुफिया सामग्री मौजूद थी।’ IDF ने इसके साथ 3 वीडियो भी जारी किए हैं, जिसमें जवानों को गोलीबारी के साथ आगे बढ़ते हुए देखा जा सकता है।

सेना ने कहा है कि इजरायली वॉरप्लेन ने एक ऐसी जगह पर हमला किया है, जहां हमास के करीब 10 आतंकी मौजूद थे। इस आउटपोस्ट के बारे में ग्राउंड फोर्स के नाहल ब्रिगेड से इनपुट मिली और फिर हवाई मार्ग से उसपर हमला किया गया।

इसके अलावा,IDF ने ये भी कहा कि डिवीजन 36 के फायर कॉम्प्लेक्स ने आतंकी संगठन हमास के कई आतंकियों का पता लगाया, जिन्होंने अल-कुद्स अस्पताल के पास एक इमारत में खुद को रोक लिया था और जहां से उन्होंने हमारी सेना के खिलाफ हमला शुरू करने की योजना बनाई थी।

450 ठिकानों को किया नेस्तनाबूद
इजरायली सेना ने कहा- ‘गाजा पट्टी को दो हिस्सों में बांटने की चाल के कारण अब हमास का वहां पर कंट्रोल स्थापित करना मुश्किल हो जाएगा। हमने सोमवार को रातभर में हमास के 450 से ज्यादा ठिकानों पर हमला किया।’

इसे भी पढ़े   जम्मू-कश्मीर में सुरक्षा बलों की बड़ी सफलता;अनंतनाग में मारा गया हिजबुल का शीर्ष कमांडर

वहीं,सेना के प्रवक्ता लेफ्टिनेंट रिचर्ड हेचट ने कहा- ‘हमने गाजा पट्टी को चौतरफा घेरने की प्रक्रिया को पूरा कर लिया है, जिसके बाद गाजा पट्टी के उत्तर और दक्षिण में हमास की कमर को तोड़ने का काम किया गया है और यह काफी अच्छी रणनीति साबित हुई है। यह नजदीकी शहरी युद्ध है। वहां बहुत सारी पैदल सेना काम कर रही है।’


ख़बर को शेयर करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *