नोरा फतेही के मानहानि केस का जवाब देंगी जैकलीन फर्नांडिज? एक्ट्रेस के वकील ने दिया बयान
नई दिल्ली । कॉनमैन सुकेश चंद्रशेखर के मनी लॉन्ड्रिंग केस की वजह से बॉलीवुड की दो अभिनेत्रियों के बीच जंग छिड़ गई है। सोमवार को ‘दिलबर गर्ल’ नोरा फतेही ने जैकलीन फर्नांडिज और 15 मीडिया संगठनों पर दिल्ली की एक अदालत पर मानहानि का मुकदमा दर्ज करवाया। नोरा फतेही ने जैकलीन पर कई आरोप लगाते हुए उन्होंने कहा था कि 200 करोड़ के मनी लॉन्ड्रिंग केस में उनका नाम गलत तरह से पेश किया गया है। जिसके बाद अब जैकलीन फर्नांडिज के वकील का इस पूरे मामले में बयान सामने आया है, जिसमें उन्होंने साफ तौर पर ये कहा कि जैकलीन ने कभी भी पब्लिकली नोरा के बारे में कुछ नहीं कहा है, तो ऐसे में एक्ट्रेस की तरफ से कोई भी मानहानि का केस नहीं बनता है।
जैकलीन के वकील का नोरा फतेही को जवाब
हिंदुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट्स की मानें तो जैकलीन फर्नांडिज के वकील प्रशांत पाटिल नोरा फतेही द्वारा एक्ट्रेस पर लगाए मानहानि के आरोप के खिलाफ कोर्ट में लड़ने के लिए बिलकुल तैयार हैं। उनका कहना है कि इस मामले में कोर्ट की तरफ से उन्हें अब तक किसी भी तरह का कॉग्निजेंस नहीं मिला है। उन्होंने कहा, ‘अभी फिलहाल जैकलीन इस मामले पर कोई प्रतिक्रिया नहीं देंगी, क्योंकि कोर्ट की तरफ से अभी इसमें किसी तरह का कोई नोटिस नहीं आया है। ये केवल नोरा या फिर कोई और है, जिसने मीडिया में ये खबर लीक की है। पहले कोर्ट को उन्हें कॉग्निजेंस देने दे, अगर वह ऐसा करते हैं, तो फिर हम निश्चित तौर पर इसे रद्द करेंगे। अगर नोरा कोर्ट में जाएंगी, तो हम निश्चित रूप से इसका क्रॉस एग्जामिनेशन करेंगे’।
जैकलीन के वकील प्रशांत पाटिल ने अपने बयान में आगे कहा कि मानहानि के मुकदमे को समझने के अच्छे से समझने के लिए तीन अलग-अलग हिस्सों में इसे अच्छे से समझा जाएगा। उन्होंने कहा, ‘सबसे पहले तो ये कहां से आया? फर्नांडिज ने उच्च अदालत में जो जवाब दिए हैं वह मेरे सामने ईडी और अथॉरिटी के सामने दिए हैं और ये सब कार्यवाही पब्लिक डोमेन में नहीं हुए हैं और अगर ये कार्यवाही सार्वजनिक डोमेन में हुई ही नहीं है तो यह मानहानि नहीं है। तर्क-वितर्क के दौरान, जो भी कहा गया है, उसे देखते हुए मानहानि का आरोप नहीं बनता और उसे पब्लिक डोमेन में नहीं ला सकते। अगर कुछ मीडिया एजेंसी उनकी प्रतिक्रिया से कुछ निकालते हैं और उसे प्रसारित करते हैं, तो इसका जवाब मीडिया एजेंसी को देना होगा’।
जैकलीन के वकील ने आगे कहा, ‘मुझे कोर्टरूम की तरफ से अब तक कोई भी आधिकारिक तौर पर कॉपी नहीं सौंपी गई है। मुझे जो भी जानकारी मिली है वह मीडिया द्वारा मिली है। कोर्ट भी उनके नोटिस को खारिज कर सकती है। यह निर्णय सिर्फ अदालत का होगा। इस समय कुछ भी कहना जल्दबाजी होगा। अगर उन्होंने ऐसा किया है, तो हम इसके खिलाफ मजबूती से लड़ेंगे। एक बार जब जैकलीन इन सबसे बाहर आ जाएंगी, उसके बाद हम उनके मानहानि के खिलाफ काउंटर जवाब देंगे’। उनके वकील ने ये भी बताया कि जैकलीन हमेशा इस चीज का आदर करती हैं कि नोरा ने कैसे अपने करियर की शुरुआत की है। उन्होंने इस मामले में जानबूझकर कोई भी बयान नहीं दिया है। आपको बता दें कि एक लम्बे समय से 200 करोड़ के मनी लॉन्ड्रिंग केस में ईडी नोरा और जैकलीन फर्नाडिज से लगातार पूछताछ कर रही हैं।