जैकलिन ने विदेश जाने के लिए कोर्ट से मांगी इजाजत

जैकलिन ने विदेश जाने के लिए कोर्ट से मांगी इजाजत
ख़बर को शेयर करे

नई दिल्ली। एक्ट्रेस जैकलिन फर्नांडिस इन दिनों लगातार सुर्खियों में बनी हुई हैं। एक्ट्रेस का नाम मनी लॉन्ड्रिंग केस में फंस गया है और पिछले हफ्ते इसी सिलसिले में ईडी (प्रवर्तन निदेशालय) ने एक्ट्रेस की करीब 7 करोड़ की संपत्ति जब्त की थी। इसी केस के चलते जैकलिन फर्नांडिस देश छोड़कर बाहर नहीं जा सकती हैं। इसी मामले के चलते एक्ट्रेस ने दिल्ली की अदालत में 15 दिनों के लिए विदेश यात्रा पर जाने की इजाजत मांगी है। अबू धाबी में होने वाले आईफा अवॉर्ड्स में शामिल होने के लिए एक्ट्रेस ने ये परमिशन मांगी है।

इवेंट में होना है शामिल
जैकलिन फर्नांडिस ने अपनी अर्जी में कहा है कि वह 15 दिनों के विदेश टूर पर जाना चाहती हैं। उन्हें अबू धाबी में होने वाले आईफा इवेंट में शामिल होना है और इसके अलावा उन्हें कुछ फिल्मों की शूटिंग भी करनी है। एक्ट्रेस को शूटिंग के सिलसिले में फ्रांस और नेपाल जाने की भी कोर्ट से इजाजत मांगी है।

एक्ट्रेस के खिलाफ जारी है लुकआउट सर्कुलर
ठग सुकेश चंद्रशेखर से जुड़े 200 करोड़ रुपये के मनी लॉन्ड्रिंग के मामले के चलते एक्ट्रेस के खिलाफ ईडी ने लुकआउट सर्कुलर जारी किया है जिसके चलते वह विदेश नहीं जा सकती हैं। बीते साल जैकलिन विदेश जा रही थीं, इस दौरान उन्हें मुंबई एयरपोर्ट पर पूछताछ के लिए रोक लिया गया था। इसके बाद ही उन्हें विदेश जाने की अनुमति नहीं है।

क्या है पूरा मामला
सुकेश चंद्रशेखर बहुत बड़ा ठग है और वह लोगों को खूब ठगता है। इसी के चलते सुकेश चंद्रशेखर पर तिहाड़ जेल के अंदर से 200 करोड़ रुपये का एक्सटॉर्शन रैकेट चलाने का आरोप भी है। जैकलिन फर्नांडिस का इस पूरे मामले में नाम तब आया जब उनके और सुकेश की लिंक अप की खबरें सामने आईं। जैकलिन फर्नांडिस ने खुद बताया था कि सुकेश ने उन्हें महंगे तोहफे गिफ्ट में दिए थे। तभी से एक्ट्रेस ईडी के निशाने पर हैं।

इसे भी पढ़े   सचिन पायलट के अनशन के बीच CM गहलोत दिखा रहे राज्‍य को नंबर 1 बनाने का सपना

ख़बर को शेयर करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *