झुनझुनवाला ने घटाई इस कंपनी से हिस्सेदारी,निवेशकों को हुआ नुकसान

झुनझुनवाला ने घटाई इस कंपनी से हिस्सेदारी,निवेशकों को हुआ नुकसान
ख़बर को शेयर करे

नई दिल्ली। डेल्टा कॉर्प के निवेशकों के लिए बीता एक महीना निराशाजनक रहा है। BSE में गुरुवार को कंपनी के शेयर 2% नीचे आ गए। वहीं, पिछले एक महीने के दौरान कंपनी के शेयरों में 21% की गिरावट देखने को मिली है। राकेश झुनझुनवाला जिन्हें भारतीय शेयर बाजार का बिग-बुल कहा जाता है उन्होंने डेल्टा कॉर्प में से अपनी हिस्सेदारी घटाई है। कंपनी एक्सचेंज को दी जानकारी में कहा है कि राकेश झुनझुनवाला ने 25 लाख शेयर या 0.9% हिस्सेदारी घटाई है।

राकेश झुनझुनवाला और उनकी पत्नी रेखा झुनझुनवाला के पास डेल्टा कॉर्प की 7.2% हिस्सेदारी 31 मार्च 2022 तक थी।ताजा अप्डेट्स के मुताबिक़ अब उनके पास डेल्टा कॉर्प के कुल 1.65,00,000 शेयर या 6.2% हिस्सेदारी है। डेल्टा कॉर्प गेमिंग और हॉस्पिटैलिटी कारोबार करने वाली भारतीय कंपनी है। पिछले एक साल में कंपनी के शेयर का भाव 18% बढ़ा है। लेकिन साल 2022 के प्रदर्शन पर अगर नजर दौड़ाएं तो यह स्टॉक निराश करता है। साल 2022 में कंपनी के शेयर में 19% गिरावट देखने को मिली है।

चौथे तिमाही के नतीजों से भी निवेशकों को निराशा हुई। कंपनी का नेट प्रॉफिट 17% घटकर 48 करोड़ रुपये रहा। जोकि इससे पहले वित्त वर्ष के इसी तिमाही में कंपनी को 58 करोड़ रुपये का नेट प्रॉफिट हुआ था। हालांकि सेल्स में मामूली ही सही लेकिन सुधार हुआ है।


ख़बर को शेयर करे
इसे भी पढ़े   ऑक्सीजन सिलिंडर लदा वाहन स्कूली वैन पर पलटा, चार छात्र घायल

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *