धर्मेंद्र सिंह को भाजपा एमएलसी प्रत्याशी बनाने से वाराणसी व चंदौली में हर्ष

धर्मेंद्र सिंह को भाजपा एमएलसी प्रत्याशी बनाने से वाराणसी व चंदौली में हर्ष
ख़बर को शेयर करे

बधाई देने वालों का लगा तांता

वाराणसी(जनवार्ता)।वरिष्ठ पत्रकार व भाजपा नेता धर्मेंद्र सिंह को भारतीय जनता पार्टी ने विधान परिषद का प्रत्याशी बनाया है। उन्हें प्रत्याशी बनाए जाने से वाराणसी व चंदौली के लोगों में प्रसन्नता व्याप्त है।धर्मेंद्र सिंह काफी समय से भाजपा में सक्रिय रूप से कम कर रहे हैं तथा वर्तमान में प्रदेश के सह मीडिया प्रभारी के पद पर हैं। चंदौली जनपद के बगही गांव के मूल निवासी धर्मेंद्र सिंह जनवार्ता, राष्ट्रीय सहारा,हिंदुस्तान तथा दैनिक जागरण समाचार पत्र में काम कर चुके हैं। धर्मेंद्र सिंह अच्छे वक्ता माने जाते हैं। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और वाराणसी पर पुस्तक भी लिखी है। उन्हें प्रत्याशी बनाकर भाजपा ने भूमिहार जाति के लोगों को साधने का प्रयास किया है। प्रत्याशी बनाए जाने से भाजपा जिला अध्यक्ष व एमएलसी हंसराज विश्वकर्मा,मेयर अशोक तिवारी,मंत्री दयाशंकर मिश्र दयालु,विधायक डा अवधेश सिंह,सुशील सिंह,पूर्व विधायक सुरेंद्र सिंह,महानगर अध्यक्ष विद्यासागर राय, चिकित्सा प्रकोष्ठ संयोजक डा अशोक राय ने बधाई दी है। मिंट हाउस पर उनके समर्थकों व क्षेत्रीय लोगों ने उनका अभिनंदन किया।

पार्टी को दिया धन्यवाद

एमएलसी प्रत्याशी घोषित होने के बाद धर्मेंद्र सिंह ने भारतीय जनता पार्टी के शीर्ष नेतृत्व को धन्यवाद देते हुए कहा कि उन्होंने कभी भी स्वार्थ वस राजनीति नहीं की। निस्वार्थ भाव से लोगों और पार्टी की सेवा की है। आगे भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन में पार्टी के दिशा निर्देशानुसार कार्य करते रहेंगे।


ख़बर को शेयर करे
इसे भी पढ़े   एमएसएमई मंत्री को एक वर्ष कैद व 1500 रुपये जुर्माने की सजा, कोर्ट ने जमानत भी की मंजूर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *