सुप्रीम कोर्ट के खिलाफ सड़कों पर उतरे JUI-F कार्यकर्ता,रेड जोन में पहुंचे प्रदर्शनकारी

सुप्रीम कोर्ट के खिलाफ सड़कों पर उतरे JUI-F कार्यकर्ता,रेड जोन में पहुंचे प्रदर्शनकारी
ख़बर को शेयर करे

पाकिस्तान। पाकिस्तान में एक बार फिर तनाव बढ़ता दिख रहा है। इमरान खान की मुश्किलें फिर से बढ़ सकती हैं हालांकि इससे पहले उनके समर्थक सड़कों पर उतर गए हैं। वहीं दूसरी तरफ इमरान खान को राहत देने को लेकर सत्तारूढ़ पाकिस्तान डेमोक्रेटिक मूवमेंट (पीडीएम) ने न्यायपालिका के विरोध में प्रदर्शन शुरू कर दिया है। ऐसे में इस बार हालात बिगड़ने की ज्यादा संभावना है।

न्यूज की रिपोर्ट के मुताबिक, सत्‍तारूढ़ पीडीएम के नेता मौलाना के समर्थक राजधानी में पहुंच चुके हैं। इनमें से कुछ प्रदर्शनकारी राजधानी में धारा 144 के प्रभावी होने के बावजूद रेड ज़ोन में प्रवेश कर चुके हैं। ऐसे में बवाल बढ़ने की आशंका है। गौरतलब है कि 13 राजनीतिक दलों के सत्तारूढ़ गठबंधन पीडीएम के प्रमुख मौलाना फजलुर रहमान ने शुक्रवार को एलान किया था कि वे सुप्रीम कोर्ट के उस फैसले के खिलाफ प्रदर्शन करेंगे, जिसमें इमरान खान की गिरफ्तारी को अवैध बताते हुए उन्हें जमानत दे दी थी।

पीएमएल-क्यूनन भी विरोध प्रदर्शन में शामिल
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार मौलाना ने कहा है कि वे और उनके समर्थक तब तक सुप्रीम कोर्ट के बाहर खड़े होने की तैयारी में हैं, जब तक कि मुख्‍य न्‍यायाधीश उमर अता बंद‍ियाल इस्‍तीफा नहीं दे देते हैं। मालूम हो की पाकिस्तान मुस्लिम लीग-कायद (पीएमएल-क्यू) ने पीडीएम के धरने में शामिल होने की घोषणा की है। पीएमएल-क्यू राजनेता और पार्टी सुप्रीमो चौधरी शुजात हुसैन के बेटे चौधरी शफाय हुसैन ने कहा कि उनका काफिला शीर्ष अदालत के बाहर विरोध प्रदर्शन में भाग लेने के लिए इस्लामाबाद पहुंच गया है।

इसे भी पढ़े   मुख्यमंत्री बनने के बाद अपने गृहनगर ठाणे पहुंचे सीएम एकनाथ शिंदे,पत्नी ने ड्रम बजाकर किया स्वागत

खान समर्थक भी सड़कों पर
न्यूज के मुताबिक़, पीएमएल-एन नेता हनीफ अब्बासी और सरदार नसीम रावलपिंडी से अपने काफिले का नेतृत्व कर रहे हैं। यह काफिला रावलपिंडी के मुर्री रोड से होते हुए इस्लामाबाद के फैजाबाद में प्रवेश करेगा। वहीं, आज लाहौर हाईकोर्ट में इमरान खान को पेश होना है और उनके कार्यकर्ताओं को आशंका है, कि लाहौर हाईकोर्ट इमरान खान की गिरफ्तारी का आदेश दे सकता है। ऐसे में उनके समर्थक भी भारी मात्रा में सड़कों पर मौजूद हैं।


ख़बर को शेयर करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *