कंगना ने खुद को बताया मधुबाला की कॉपी,दिवंगत एक्ट्रेस के साथ शेयर की अपनी तस्वीरें
नई दिल्ली। कंगना रनौत सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। एक्ट्रेस तमाम मुद्दों पर तो अपनी बेबाक राय रखती ही हैं वहीं वे अपनी तस्वीरें भी शेयर करती रहती हैं। गुरुवार को एक्ट्रेस ने इंस्टाग्राम पर अपने शुरुआती दिनों की तस्वीरों की एक सीरीज शेयर की और लिखा कि वह “यंग डेज में हूबहू मधुबाला” लगती थीं।
कंगना ने मधुबाला के साथ तस्वीरों किया शेयर
कंगना ने मुगल-ए-आज़म एक्ट्रेस के साथ अपनी तस्वीरों का एक कोलाज शेयर किया है और लिखा है,“जैसा कि लोग चाहते हैं कि मैं पर्दे पर सिनेमा की देवी मधुबाला की भूमिका निभाऊं तो जब मैंने शुरुआत की थी तो मैं मधुबाला की जवानी के दिनों की हूबहू कॉपी थी। अब इसके बारे में निश्चित नहीं हूं। ”
इसके बाद कंगना ने बॉलीवुड में अपने शुरुआती दिनों की कई और तस्वीरें भी शेयर की हैं। एक तस्वीर पर कंगना ने लिखा,’हे भगवान,यह फिल्म इंडस्ट्री में मेरा पहला साल है।
बॉलीवुड की सुपरस्टार थीं मधुबाला
बता दें कि मधुबाला 1940, 50 और 1960 के दशक की शुरुआत में फिल्म इंडस्ट्री की सबसे बड़ी सुपरस्टार में से एक थीं। दिलीप कुमार के साथ उनकी 1960 की फ़िल्म ‘मुग़ल-ए-आज़म’भारत में बनी सबसे बड़ी फ़िल्मों में से एक है/ उनकी अन्य यादगार फिल्मों में ‘नील कमल’ (1947),’ अमर’(1954),‘महल’(1949),‘बादल’(1951), ‘तराना’(1951),‘मिस्टर एंड मिसेज 55’(1955),‘चलती का नाम गाड़ी’(1958)‘हाफ टिकट’ (1962),‘हावड़ा ब्रिज’और ‘काला पानी’(दोनों 1958) और बरसात की रात (1960) ) शामिल हैं।
कंगना ने साल 2006 में किया था डेब्यू
वहीं कंगना ने 2006 में ‘गैंगस्टर’ के साथ अपनी शुरुआत की थी. एक्ट्रेस को आखिरी बार ‘धाकड़’ में एक एक्शन रोल में देखा गया था। फिल्म बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह फ्लॉप रही थी। फिलहाल वह में तमिल फिल्म ‘चंद्रमुखी 2’ पर काम कर रही है और उसी के लिए क्लासिकल डांस भी सीख रही हैं। उन्होंने हाल ही में अपनी सोलो डायरेक्शनल डेब्यू इमरजेंसी की शूटिंग पूरी की है। इस फिल्म में वह पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के रोल में नजर आएंगी। फिल्म में अनुपम खेर, जयप्रकाश नारायण,श्रेयस तलपड़े,अटल बिहारी वाजपेयी, मिलिंद सोमन फील्ड मार्शल सैम मानेकशॉ,सतीश कौशिक जगजीवन राम का रोल प्ले कर रहे हैं।